रोहित के लगातार 2 छक्कों से सुपरओवर में जीता भारत, न्यूजीलैंड को मिली हार

न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टी20 जीत के बाद भारतीय टीम आज सीरीज जीत के लिए हैमिल्टन में तीसरा टी20 मैच खेल रही है. भारत की जीत में अभी तक दो लोगों की अहम भूमिका रही है. लोकेश राहुल ने दोनों मैचों में अर्धशतक जमाया है.

0 999,061
  • धोनी ने 72 मैच में 1112 रन बनाए थे, कोहली ने उन्हें 36वें मैच में ही पीछे छोड़ दिया
  • रोहित 40 गेंद पर 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे, 23 गेंद पर ही अर्धशतक लगाया
  • राहुल ने 27 रन की पारी खेली, उन्होंने रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े

हैमिल्टन . भारत ने हेमिल्टन टी-20 मैच को सुपरओवर में जीत लिया है. इसी के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है. भारत ने यह मैच जीतकर न्यूजीलैंड की धरती पर इतिहास रच दिया है. इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर कीवियों के खिलाफ द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज फतह कर ली. भारत इससे पहले न्यूजीलैंड की धरती पर द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज नहीं जीत पाया था.

भारत ने न्यूजीलैंड की धरती पर कीवियों के खिलाफ पहली बार द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज साल 2008-2009 में खेली गई थी. दो मैचों की इस टी-20 सीरीज में भारत को 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद भारत को 2018-2019 में खेली गई टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-1 से हराया था. इसी के साथ ही भारत ने 11 साल में पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीती है.

भारत ने हेमिल्टन टी-20 मैच को सुपरओवर में जीत लिया है.भारत ने पांच टी-20 के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 180 रन का लक्ष्य दिया। बुधवार को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए। उसके रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 65 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान विराट कोहली ने 38 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए हामिश बेनेट ने 3 विकेट लिए।

न्यूजीलैंड ने सुपरओवर में बनाए 17 रन

पहली गेंद – बुमराह ने विलियमसन को गेंद डाली 1 रन बना

दूसरी गेंद-  बुमराह की गेंद पर गप्टिल ने एक रन लिया

तीसरी गेंद- बुमराह की गेंद पर विलियम्सन ने छक्का मारा

चौथी गेंद- बुमराह की गेंद पर विलियम्सन ने चौका मारा

पांचवीं गेंद- बुमराह की गेंद पर विलियम्सन ने बाई का एक रन लिया

छठी गेंद- बुमराह की गेंद पर गप्टिल ने चौका मारा

आखिरी ओवर का रोमांच (न्यूजीलैंड को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे- स्कोर 171-4)

गेंदबाज मो. शमी

  • पहली गेंद: रॉस टेलर ने छक्का जड़ा –
  • दूसरी गेंद: रॉस टेलर ने एक रन लिया
  • तीसरी गेंद: केन विलियमसन आउट, विकेटकीपर केएल राहुल ने कैच पकड़ा
  • चौथी गेंद: टिम शेफर्ट- कोई रन नहीं
  • पांचवीं गेंद: टिम शेफर्ट- बाई का एक रन
  • छठी गेंद: रॉस टेलर बोल्ड हो गए.

स्कोर 179/6 पर मैच टाई हो गया.

न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 95 रनों की पारी खेली, लेकिन वे जीत नहीं दिला सके. न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन बनाने थे, लेकिन मोहम्मद शमी ने सिर्फ 8 रन ही दिए. उन्होंने आखिरी गेंद पर रॉस टेलर को आउट कर मैच टाई करा दिया. मार्टिन गुप्टिल 31 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने कॉलिन मुनरो के साथ पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की. गप्टिल को शार्दुल ने आउट किया. मुनरो (14) को जडेजा ने राहुल के हाथों स्टंप कराया. मिशेल सेंटनर (9) को चहल ने बोल्ड किया.

मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो की ओपनिंग जोड़ी ने न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 47 रनों की पार्टनरशिप की. छठे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने मार्टिन गप्टिल को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करा कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दे दिया. मार्टिन गप्टिल 31 रन बनाकर आउट हुए. गप्टिल के आउट होने के बाद कोलिन मुनरो भी चलते बने. रवींद्र जडेजा ने कोलिन मुनरो को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों स्टंप आउट करा कर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट भी गिरा दिया. कोलिन मुनरो 14 रन बनाकर आउट हुए.

Live Score IND vs NZ 3rd T20

कोहली मैच में 25 रन बनाते ही कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा। धोनी ने 72 मैच में 37.06 की औसत से 1112 रन बनाए थे। कोहली ने उन्हें 36वें मैच में ही पीछे छोड़ दिया। तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 18 मैच में 38.35 की औसत से 652 रन बनाए।

विराट कोहली ने 27 गेंद की पारी में 38 रन बनाए।

रोहित शर्मा 40 गेंद पर 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें बेनेट ने पवेलियन भेजा। रोहित ने 23 गेंद पर ही अर्धशतक लगाया। यह उनके करियर का 20वां अर्धशतक है। उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। रोहित ने इस पारी के दौरान बतौर ओपनर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए।

Image

रोहित ने तीसरी बार 23 गेंद पर अर्धशतक लगाया

गेंद किसके खिलाफ मैदान साल
22 वेस्टइंडीज लाउडरहिल 2016
23 बांग्लादेश राजकोट 2019
23 वेस्टइंडीज मुंबई 2019
23 न्यूजीलैंड हैमिल्टन 2020

तीसरे नंबर पर शिवम दुबे फ्लॉप

इससे पहले लोकेश राहुल 27 रन बनाकर ग्रैंडहोम की गेंद पर आउट हुए। रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। शिवम दुबे 3 रन पर पवेलियन लौटे। उन्हें कोहली की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। दुबे को बेनेट ने पवेलियन भेजा। श्रेयस अय्यर 17 रन बनाकर आउट हुए।

न्यूजीलैंड ने ब्लेयर टिकनेर को टीम से बाहर किया

न्यूजीलैंड ने टीम इलेवन में एक बदलाव करते हुए ब्लेयर टिकनेर की जगह स्कॉट कुगलिन को टीम में शामिल किया। दूसरी ओर, भारत ने प्लइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।

दोनों टीमें:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।

Image

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, रॉस टेलर, टिम शिफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, स्कॉट कुगलिन, हामिश बेनेट, ईश सोढ़ी।

Image

Leave A Reply

Your email address will not be published.