ICC के अड़ियल रवैये से टीमों को हो रहा नुकसान, 5 बल्लेबाज आउट होकर भी रहे नॉटआउट
India vs Australia, World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में कुछ ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं जो शायद ही हमें पहले देखने को मिली हों। इस विश्व कप में तो हद ही हो गई है।
नई दिल्ली: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में कुछ ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं जो शायद ही हमें पहले देखने को मिली हों। इस विश्व कप में बल्लेबाजों की चांदी तो हो रही है लेकिन गेंदबाज पूछ रहे हैं कि उन्होंने क्या गलती की है। अब तक विश्व कप में 14 मैच खेले जा चुके हैं और लगभग हर तीसरे मैच में वही कहानी देखने को मिल रही है। ये कहानी दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से शुरू होकर भारत और ऑस्ट्रेलिया मुकाबले तक पहुंच चुकी है।
Chahal gets another and #TeamIndia are closing in on their second victory!
Substitute Ravindra Jadeja takes a fine catch running in off the boundary.#INDvAUS #CWC19 pic.twitter.com/7Zxo0sl18g
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 9, 2019
दरअसल, इस विश्व कप में पांचवी बार देखने को मिला है कि गेंद स्टंप पर तो लगती है लेकिन बेल्स (गिल्लियां) नहीं गिरी। इसका ताजा उदाहरण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा मुकाबला है। ऑस्ट्रेलिया की पारी का दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह डाल रहे थे और सामने बल्लेबाजी कर रहे थे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर। बुमराह की गेंद वॉर्नर के बल्ले का किनारा लेते हुए स्टंप्स पर जा लगी लेकिन गिल्लियां नहीं गिरी जिसने सभी भारतीय खिलाड़ियों को हैरान कर दिया। ये इस विश्व कप में पांचवीं बार हो चुका है कि गेंद स्टंप्स पर तो लगती है लेकिन गिल्लियां नहीं गिरती हैं।
ऐसे में गेंदबाजों का काम और भी मुश्किल हो चुका है। कई कमेंटेटर भी जिंग बेल्स को लेकर सवाल उठा चुके हैं और कई दिग्गजों का मानना है कि आईसीसी को इस मामले में गंभीरता से सोचने की जरूरत है। हालांकि, अभी भी आईसीसी के कानों में जूं रेंगती हुई नहीं दिख रही है। ऐसे में अगर आने वाले मैचों में भी ऐसा ही चलता रहा तो आईसीसी के रवैय्ये को लेकर भी सवाल उठने शुरू हो जाएंगे क्योंकि हर मामले में गंभीर रहने वाली आईसीसी इस मामले में चुप्पी साधे हुए है जोकि काफी हैरान करने वाला है।
जबकि, महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों को लेकर विवाद पर आईसीसी ने फैसला सुनाने में बिल्कुल भी देर नहीं की। ऐसे में अगर आने वाले मैचों में आईसीसी ने जिंग बेल्स को लेकर कोई फैसला नहीं लियाा तो ये विवाद एक बड़ा रूप लेता दिख रहा है। ऐसे में क्रिकेट फैंस और सभी टीमें इस मामले में जल्द से जल्द किसी ना किसी फैसले की उम्मीद कर रही होंंगी।