Ind vs Aus: बीच सीरीज में रद हो सकता है भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, ऑस्ट्रेलियाई मंत्री के बयान से BCCI नाराज- सूत्र

बीसीसीआइ के सूत्रों ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी से टीम इंडिया की छवि पर फर्क पड़ा है। अब बोर्ड यह सोच रहा है कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज को तीन मैचों के बाद ही खत्म कर दिया जाए और सिडनी टेस्ट के बाद स्वदेश लौटा जाए।

0 1,000,491

सिडनी, एएनआइ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेस में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच पर खतरे के बाद मंडरा रहे हैं। दोनों टीमें इस वक्त चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। क्वींसलैंड की स्वास्थ्य मंत्री रोज बेट्स की टिप्पणी के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) फिर से इस बारे में सोच रहा है कि टीम इंडिया गाबा में चौथा टेस्ट खेले या नहीं।

बेट्स ने कहा था कि भारतीय खिलाड़ियों को सभी नियम मानने होंगे, यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उनको ब्रिसबेन नहीं जाना चाहिए। बीसीसीआइ के सूत्रों ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी से टीम इंडिया की छवि पर फर्क पड़ा है। अब बोर्ड यह सोच रहा है कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज को तीन मैचों के बाद ही खत्म कर दिया जाए और सिडनी टेस्ट के बाद स्वदेश लौटा जाए।

ब्रिसबेन टेस्ट के लिए मेहमान टीम के खिलाड़ी सख्त क्वारंटाइन में फिर जाने की संभावना से नाखुश हैं। क्वींसलैंड असेंबली की सदस्य रोज बेट्स ने कहा था कि यदि भारतीय नियमों का पालन नहीं करना चाहते तो उनका स्वागत नहीं है। टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम रविवार को उन रिपोर्ट के बाद फिर से खतरे में नजर आने लगा, जिनमें कहा गया कि मेहमान टीम के खिलाड़ी ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट के लिए सख्त क्वारंटाइन में फिर जाने की संभावना से नाखुश हैं।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में सूत्रों के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय खिलाड़ियों ने फिर से सख्त क्वारंटाइन में जाने का विरोध किया है। उनका कहना है कि वे पिछले छह महीने से लगातार क्वारंटाइन जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं। इस बीच रोज बेट्स ने कहा कि देखिए, यदि भारतीय नियमों के साथ नहीं रहना चाहते तो उनका किसी तरह से स्वागत नहीं किया जाएगा।

बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने कहा कि अगर कोई जनप्रतिनिधि नहीं चाहता कि टीम जाए और खेले, तो यह दुखद है। इससे भारतीयों की छवि खराब की जा रही है। मैं आपको आश्वासन देता हूं कि हम नियमों का पालन करने के अलावा और कुछ नहीं करना चाहते हैं। रोहित शर्मा का सख्त क्वारंटाइन में रहना भी इसका एक उदाहरण है। हमें ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों ने काफी प्यार और समर्थन दिया है। हम उनके लिए या क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी तरह की मुश्किल खड़ा नहीं करना चाहते।

वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी, निक हॉकले ने सोमवार को स्पष्ट किया कि भारत ने ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट मैच के बारे में औपचारिक रूप से कुछ नहीं कहा है। अभी तक सीरीज तय योजना के अनुसार आगे बढ़ेगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.