बठिंडा. बठिंडा जिले में नगर निगम व नगर काउंसिल के साथ पंचायतों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें अधिकतर पार्टियों ने नगर निगम बठिंडा में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है लेकिन इसमें भारतीय जनता पार्टी रविवार को भी अपने उम्मीदवार घोषित नहीं कर सकी है। इसी बीच भाजपा की तरफ से संभावित उम्मीदवारों के बारे में अंतिम फैसला लेने की खबर भी मिल रही है जिसमें संभावित उम्मीदवारों के फाइनल नाम की घोषणा दोपहर बाद करने की उम्मीद है। इसमें करीब 36 उम्मीदवार जिला भाजपा फाइनल कर चुकी है जबकि 14 उम्मीदवारों के संबंध में अगामी दो दिनों तक फैसला लेने की संभावना है। जिन वार्डों में अभी उम्मीदवार फाइनल नहीं है उसमें वार्ड नंबर 3, 16, 17,19,20,22,28,36,38,40.46,47 व 50 शामिल है। वही वार्ड नंबर 23 से 25 तक भी अभी उम्मीदवारों के बारे में तय नहीं हो सका है।
इसके इलावा भाजपा ने कई वार्डों में संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर दी है। इसमें तीन वार्ड ऐसे हैं जहां अभी दो उम्मीदवार है व इसमें एक का फाइनल होना है। फिलहाल भाजपा के संभावित उम्मीदवारों में वार्ड नंबर 1 से गुरिंदरपाल कौर मांगट, वार्ड नंबर 2 से मंजू बाला, वार्ड नंबर 4 से गरमनजीत सिंह गहरी , वार्ड नंबर 5 से संकुतला कलोई, वार्ड नंबर 6 से कुलवंत पुहला, वार्ड नंबर 7 से ममता जैन, वार्ड नंबर 8 से डा. पठानिया, वार्ड नंबर 9 से परमिंदर कौर, वार्ड नंबर 10 से राज कुमार गर्ग, वार्ड नंबर 11 से रेनू देवी, वार्ड नंबर 12 से अरुण कुमार, वार्ड नंबर 13 से गुरप्रीत कौर, वार्ड नंबर 14 से मेजर पीपी सिंह, वार्ड नंबर 16 से दीपक अहुजा, वार्ड नंबर 18 से देवानंद, वार्ड नंबर 21 से रिंकू बाला, वार्ड नबर 26 से मोहन वर्मा, वार्ड नंबर 27 से सरीना गोयल, वार्ड नंबर 29 से कंचन जिंदल, वार्ड नंबर 30 में तरसेम गोयल व विनोद मित्तल मं एक, वार्ड नंबर 31 से एडवोकेट बबीता गुप्ता, वार्ड नंबर 32 से कुलदीप टोनी, वार्ड नंबर 33 से रीटा देवी, वार्ड नंबर 34 से एडवोकेट सीमा शर्मा, वार्ड नंबर 35 से सीमा अरोड़ा, वार्ड नंबर 37 से अशोक सैनी, वार्ड नंबर 39 नेहा चौहान, वार्ड नंबर 41 से मिंदरो व रंजनी बिडला में से एक, वार्ड नंबर 42 से सुनीता रानी, वार्ड नंबर 43 से शकुंतला देवी, वार्ड नंबर 44 से रवि मोर्या व जतिन कुमार में से एक, वार्ड नंबर 45 से नीलम रानी, वार्ड नंबर 48 से पवन यादव व वार्ड नंबर 49 से रीना पत्नी एडवोकट कुलभूषण गोयल संभावित उम्मीदवारों में शामिल है।
फिलहाल जिला भाजपा के शहरी प्रधान विनोद कुमार बिंटा ने गत दिवस कहा था कि रविवार को भाजपा के सभी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी लेकिन अभी कुछ वार्ड में उम्मीदवार नहीं होने व कुछ वार्ड में दो उम्मीदवार होने के चलते इसमें अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका है। अब सोमवार को भाजपा की तरफ से अंतिम लिस्ट जारी होने की उम्मीद जताई जारही है। केंद्र सरकार से किसानों की नाराजगी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी नगर निगम, नगर कौंसिल व नगर पंचायत के चुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा में हिचकिचा रही है और चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन शुरू होने पर भी सीटों का ऐलान नहीं किया गया है। असमंजस और कशमकश के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग वार्डों में उम्मीदवार के तौर पर चुनाव प्रचार करके लोगों से संपर्क करना भी शुरू कर दिया है।