छात्रा के साथ कैब में दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी की जीभ काटकर भागी युवती

युवती गुरुवार रात बर्थ-डे पार्टी खत्म कर अपने घर के लिए निकली थी, इसके लिए उसने ओला कैब बुक की , कैब में पहले से बैठे ड्राइवर के दोस्त ने नकली पिस्तौल दिखाकर दुष्कर्म की कोशिश की युवती कार से भागकर पुलिस स्टेशन पहुंची, आरोपी को अस्पताल से गिरफ्तार किया गया

0 900,509

जयपुर. राजस्थान की पिंक सिटी कहे जाने वाले जयपुर शहर में गुरुवार रात को 21 साल की एक युवती आश्रम मार्ग से चित्रकूट जाने के लिए सवार हुई। जल्द ही उसके लिए यह यात्रा ऐसी घटना में बदल गई जिसे वह शायद ही कभी भूल पाएगी। दरअसल, युवती के साथ कार में पहले से बैठे ड्राइवर के दोस्त ने दुष्कर्म की कोशिश की। युवती ने साहस का परिचय देते हुए आरोपी की जीभ काट ली और वहां से भागकर थाने पहुंची।

वहीं दूसरी ओर अपनी कटी जीभ का इलाज कराने के लिए जब आरोपी  सचिन शर्मा एसएमएस अस्पताल पहुंचा तो पुलिस ने उसे ड्राइवर सुरेश के साथ गिरफ्तार कर लिया। युवती के साहस ने एक बड़ी वारदात को होने से बचा लिया। आरोपी भरतपुर के भुसावर का रहने वाला है और जगतपुरा स्थित ब्रज विहार में प्रॉपर्टी एजेंट का काम करता है। वहीं कैब ड्राइवर सुरेश विद्याधर नगर की कच्ची बस्ती में रहता है।

पढ़ाई के साथ मॉडलिंग भी करती है छात्रा

पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवती आगरा की रहने वाली है और चित्रकूट इलाके में किराए पर रहती है। वह बीबीए की छात्रा है और मॉडलिंग भी करती है। गुरुवार रात को 1:12 बजे आश्रम मार्ग स्थित जी-क्लब में बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद उसने ओला कैब बुक की थी। गाड़ी में पहले से ही ड्राइवर का दोस्त बैठा था। जब उसके बारे में युवती ने सवाल किया तो ड्राइवर ने कहा कि यह उसका दोस्त है जिसे भी चित्रकूट ही जाना है।

सोडाला के पास पहुंचते ही सचिन ने नकली पिस्तौल दिखाकर युवती को डराया। इसके बाद चलती कार में ड्राइवर वाली सीट से उठकर पिछली सीट में युवती के बगल में जाकर बैठ गया। पुलिस को युवती ने बताया कि वह काफी डर गई थी। हिम्मत दिखाते हुए उसने आरोपी की जीभ काट ली और कार से कूद गई।

इस तरह हुई आरोपी की पहचान

युवती का दोस्त बार-बार उसे फोन कर रहा था। मोबाइल के कैब में छूटने से उसकी बात नहीं हो पाई। दोस्त ने कंट्रोल रूम को इसके बारे में जानकारी दी। कंट्रोल रुम से मैसेज चला तो चित्रकूट पुलिस ने बताया कि युवती थाने में है। बताया गया कि आरोपी की जीभ कटी है और वह किसी अस्पताल में जा सकता है। इसके बाद डीसीपी राहुल जैन ने सभी अस्पतालों को संदेश भिजवाया। एसएमएस अस्पताल में जीभ कटे युवक के आने की सूचना मिली और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ड्राइवर को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिसने अपने बचाव में कहा कि नकली पिस्तौल के बल पर आरोपी ने उसे भी डराया हुआ था।
Leave A Reply

Your email address will not be published.