बठिंडा में व्यापारी के बेटे का पांच लाख की फिरोती के लिए किया था पुलिस कर्मियों ने अपहरण

-पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर किया गिरफ्तार

0 990,228

बठिंडा. मौड़ मंडी पुलिस की तरफ से इलाके के प्रसिद्ध व्यापारी के 19 साल के बेटे को अपहरण करने वाले तीन लोगों को घटना के एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था। इसमें दो पुलिस कर्मचारी व एक अन्य सहयोगी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी व्यापारी के बेटे का अपहरण कर परिजनों को धमकी देकर पांच लाख रुपए की फिरोती मांग रहे थे। इसमें मौड़ मंडी के रामा कृष्णा धागा मिल के मिलाक मक्खन लाल वासी वार्ड नंबर 5 मौड़ मंडी ने घटना के कुछ समय बाद ही अपने बेटे करण कुमार मंगला को अपहरण करने की सूचना दे दी जिसके बाद पुलिस एकाएक हरकत में आई और हरप्रीत सिंह, भुपिंदर सिंह, मंगल सिंह और जगदीप सिंह सभी वासी मौड़ मंडी को गिरफ्तार कर लिया। करण मंगला ने पुलिस के पास दिए बयान में बताया कि अपहरण करने वालों में एक व्यक्ति उसका जानकार था जिसने उसे सोमवार की दोपहर फोन कर घर से बाहर बुलाया उसके साथ तीन अन्य लोग शामिल थे जिन्होंने मुझे घर से बाहर निकलते ही अपनी पकड़ में लेकर जक्कड लिया व मुंह बंदकर मारपीट करते कार में डालकर ले गए। जिसके बाद परिजनों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने कंट्रोल रूम के जरिए पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी, जबकि मौड़ पुलिस ने भी गाड़ी का पीछा करते हुए बठिंडा गांव रामनगर के चौंक के पास से कार को घेरकर अगवा किए गए युवक को छुड़वाया गया। अपहरण में दो पुलिस मुलाजिम शामिल थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त कर्मी एक डेरे की सुरक्षा में तैनात थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.