बठिंडा. सर्दियों का मौसम शुरू होने के साथ ही लूटपाटकी वारदातों में बढ़ोतरी होना शुरू हो गई है। एटीएम लुटरों ने बुधवार की देर रात थाना नंदगढ़ के अधीन आते गांव जंगीराणा में स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक का एटीएम लूटकर फरार हो गए। लुटेरों ने गैस कटर से लूट का अंजाम दिया। एटीएम को काटने के बाद सारा कैश चुरा ले गए। पुलिस के अनुसार कैश कितना चोरी हुआ है, उसके बारे में अधिकारी की बता सकते हैं। लेकिन सूत्रों के अनुसार चोर तीन से पांच लाख के बीच की नकदी लूटकर फरार हो गए। वही बैंक प्रबंधन का कहना है कि निकासी व आवृतन के बीच का अंतर पता लगाकर नगदी लूट के बारे में सही जानकारी मिल सकती है। इसमें कैश तीन लाख से ऊपर की हो सकती है। घटना का पता चलने पर नंदगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल की जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रहे नंदगढ़ थाने के एएसआई भल्ला सिंह ने बताया कि पुलिस ने बैंक के अधिकारियों से सुबह सूचना मिली थी कि अज्ञात लोगों ने बैंक का एटीएम गैस कटर से काटने के बाद एटीएम का कैश चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि रुपए कितने चोरी हुए हैं, के बारे में बैंक अधिकारी चेक करके बताएंगे।
तीन दिन पहले भी दिया था एटीएम लूट की वारदात को अंजाम
इसके अलावा 29-30 नवंबर की रात को भी लुटेरों ने गांव कोटफत्ता में स्थित पंजाब नेशनल बैंक को निशाना बनाते हुए एटीएम काटकर कैश चुरा ले गए। मामले की जांच कर रहे एसआई धर्मपाल का कहना था कि लुटेरों ने सीसीटीवी कैमरों को पहले स्प्रे किया और उसके बाद वारदात को अंजाम देते हुए एटीएम का कैश चुरा ले गए। इस वारदात को भी चोरों ने ठीक पहले वाली वारदात की तरह ही अंजाम दिया है।
जमीन पर कब्जा करने की कोशिश, बाप-बेटे पर केस दर्ज
बठिंडा. गांव जंगीराणा में बाप-बेटे ने मिलकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और जमीन की चारदीवारी तोड़कर सामान भी चोरी कर लिया। वहीं सांझी जमीन पर ट्रेक्टर चलाकर फसल भी खराब कर दी। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित बाप-बेटे पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर बठिंडा के गुरु तेग बहादुर नगर निवासी जगजीत सिंह ने बताया कि गत 30 सितंबर को गांव जंगीराणा निवासी हरचरण सिंह व उसके बेटे परमवीर सिंह ने उसकी दो कनाल जमीन पर बनी चारदीवारी तोड़कर उसपर कब्जा करने की कोशिश की और मकान में पड़े लोहे के पांच गाडर, एक मोटर पानी वाली चोरी कर ले गए थे। वहीं उसके घर के सामने स्थित तीन कनाल जमीन पर ट्रैक्टर चलाकर फसल को नष्ट कर दिया। उक्त आरोपित बाप-बेटा उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते है। हालांकि, पहले मामले में पंचायती समझौते की बात चल रही थी, लेकिन समझौता नहीं होने के कारण पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में नामजद आरोपित बाप-बेटे की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
बाप-बेटे से मारपीट, छह लोगों पर केस दर्ज
बठिंडा. गांव मलकाना में शिकायत करने गए बाप-बेटे से गांव के रहने वाले दो लोेगों ने अपने चार अज्ञात लोगों के साथ मिलकर मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना रामा पुलिस ने घायल लोगों की शिकायत पर आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस काे शिकायत देकर गांव मलकाणा निवासी भगवान सिंह ने बताया कि बीती एक दिसंबर को उनके गांव मलकााणा निवासी आरोपित बुध सिंह, गजनी सिंह व चार अज्ञात लाेगों ने उसे, उसके पिता जंगीर सिंह व उसके साथी जसविंदर सिंह के साथ मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया। पीड़ित के मुताबिक आरोपित बुध सिंह ने उसकी बेटी के खिलाफ अपशब्द बोले थे, जिसकी शिकायत उसने दी थी। उसी रंजिश के चलते आरोपित ने मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक घायल, केस दर्ज
बठिंडा. गांव सेखू के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार एक युवक को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना रामा पुलिस ने घायल युवक के पिता की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर गांव हीरा सिंह वाला निवासी सुलखन सिंह ने बताया कि बीती 27 नवंबर को उसका बेटा डीसी राम अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था। जब वह गांव सेखू के पास पहुंचा, तो एक अज्ञात नंबर वाले ट्रक ने उसके बेटे के मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ थाना नंदगढ़ पुलिस को शिकायत देकर राजस्थान के गांव बगड़ निवासी सुमन कुमारी ने बताया कि गत एक दिसंबर को वह और उसका पति राम प्रसाद चौधरी गांव घुद्दा के पास सड़क के किनारे खड़े हुए थे। इस दौरान तेज रफ्तार से आए एक मोटरसाइकिल जिसे आरोपित गांव घुम्मन निवासी बेअंत सिंह चला रहा था, उसने उसके पति को टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपित मोटरसाइकिल चालक बेअंत सिंह पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
640 नशीली गोलियां समेत तीन काबू
बठिंडा. थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने 640 नशीली गोलियां समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। सब इंस्पेक्टर अमरीक सिंह के मुताबिक बीती बुधवार को वह पुलिस टीम के साथ गांव माड़ी सिख गुरुद्वारा महराजा के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान वहां पर तीन युवक खड़े हुए थे, जोकि पुलिस टीम को देखकर घबरा गए और वहां से जाने लगे। पुलिस टीम को शक होने पर जब उन्हें रोककर उनकी तलाशी ली गई, तो उनके पास से 640 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर रामपुरा मंडी निवासी दिनेश कुमार, दीप कुमार व दर्शन सिंह को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।