बठिंडा में पुस्तैनी जमीन हड़पने के लिए रिश्तेदार ने की फायरिंग, लड़की की मौत तीन घायल

वह अपनी मां का एक अकेला बेटा होने के कारण उसके हिस्से में 30 किल्ले जमीन आती थी, जबकि गुरजिंदर सिंह बाहिया दो भाई होने के चलते उनके हिस्से में 15-15 किल्ले जमीन आती थी। जिसकी वह रंजिश रखे हुए थे। सुरिंदरपाल सिंह ने बताया कि उसकी मां ने उनके नानके गांव ठिठाई भाईका के रहने वाले दर्शन सिंह की बेटी राजविंदर कौर उर्फ राजू को अपनी देखभाल के लिए गोद लिया था। राजू का सारा पालन पोषण उसकी मां की तरफ से किया गया था और पढ़ा लिखाकर उसे कनाडा भेजा था।

बठिंडा/भगता भाईका . नानके परिवार की पुश्तैनी जमीन हड़पने के लिए फिरोजपुरा नहरी विभाग में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (एसई) के पद पर तैनात बठिंडा के गणपति इनक्लवे निवासी गुरजिंदर सिंह बाहिया ने अपनी ही सगी मौसी के बेटे सुरिंदर पाल सिंह निवासी भगता भाईका व उसके परिवार पर घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में गोली लगने से सुरिंदरपाल सिंह समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उसकी गोद ली बेटी राजविंदर कौर उर्फ राजू की मौत हो गई, जोकि एक सप्ताह पहले ही कनाडा से वापस आई थी। घायलों को उपचार के लिए बठिंडा के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जबकि मृतक एनआरआई युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना दयालपुरा पुलिस ने घायल लोगों के बयान दर्ज कर आरोपित एसई गुरजिंदर सिंह बाहिया पर हत्या व इरादा हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस घटना में आरोपित भी घायल हुआ है, तो उसकी अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है और वह भी इलाज के लिए अस्पताल में उपचारधीन है। मामले की जांच कर रहे थाना दयालपुरा के प्रभारी व इंस्पेक्टर अमनपाल सिंह विर्क का कहना है कि अब तक की गई जांच में हत्या करने की वजह जमीन हड़पन है, लेकिन फिर भी आरोपित की गिरफ्तारी करने के बाद ही पूछताछ की जाएगी। इंस्पेक्टर अमनपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायत देकर भगता भाईका निवासी सुरिंदरपाल सिंह उर्फ कक्कू पुत्र बलवंत सिंह ने बताया कि आरोपित गुरजिंदर सिंह बाहिया उसकी सगी मौसी का बेटा है। उसके नानके मोगा जिले के गांव ठिठाई भाईका में है। उनका कोई भी मामा नहीं होने के कारण उसके नानके परिवार ने अपनी पुश्तैनी 60 किल्ले जमीन को तीन हिस्सों में बांट दी थी।

वह अपनी मां का एक अकेला बेटा होने के कारण उसके हिस्से में 30 किल्ले जमीन आती थी, जबकि गुरजिंदर सिंह बाहिया दो भाई होने के चलते उनके हिस्से में 15-15 किल्ले जमीन आती थी। जिसकी वह रंजिश रखे हुए थे। सुरिंदरपाल सिंह ने बताया कि उसकी मां ने उनके नानके गांव ठिठाई भाईका के रहने वाले दर्शन सिंह की बेटी राजविंदर कौर उर्फ राजू को अपनी देखभाल के लिए गोद लिया था। राजू का सारा पालन पोषण उसकी मां की तरफ से किया गया था और पढ़ा लिखाकर उसे कनाडा भेजा था।

बीती 26 अक्टूबर को राजविंदर कौर उर्फ राजू कनाडा से वापस भगता भाईका आई थी। सुरिंदरपाल सिंह ने बताया कि उसे हर्नियां की समस्या होने के कारण उसने मोहाली के एक प्राइवेट अस्पताल से दो दिन पहले आप्रेरशन करवाया था। बीती वीरवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसका रिश्तेदार रूपिंदर सिंह उर्फ रोमी निवासी अजीत रोड बठिंडा, दर्शन सिंह निवासी ठिठाई भाई जिला मोगा उसे लेकर वीरवार देर रात करीब दो बजे भगता भाईका पहुंचे थे। इससे पहले आरोपित गुरजिंदर सिंह बाहिया ने उसे फोन किया था और उसके साथ बहस भी कर रहा था, लेकिन उसने फोन काट दिया और दोबारा फोन करने पर उसने उठा नहीं।

इसके बाद आरोपित गुरजिंदर सिंह बाहिया उसके घर भगता भाईका आ पहुंचा और उसके साथ आकर लड़ाई झगड़ा करने लगा। जब उसके रिश्तेदारों ने उसे समझाने की कोशिश की, तो आरोपित अपनी पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें गोली लगने से राजविंदर कौर उर्फ राजू की मौके पर मौत हो गई, जबकि सुरिंदरपाल सिंह, रूपिंदर सिंह उर्फ रोमी व दर्शन सिंह को भी गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए बठिंडा के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मामले के जांच अधिकारी इंस्पेक्टर अमनपाल सिंह ने बताया कि इस घटना में आरोपित गुरजिंदर सिंह बाहिया भी घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल आरोपित पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.