Bathinda-जिले में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 4 लोगों की मौत, 23 पोजटिव तो 25 मामले नेगटिव मिले

सहारा जन सेवा व नौजवान वैलफेयर सोसायटी के वर्करों ने कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार जिला प्रशासन व सेहत विभाग की टीम के समक्ष परिजनों की हाजिरी में कर दिया।

0 999,146

बठिंडा. जिले में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई जबकि फरीदकोट मेडिकल कालेज में जांच के लिए भेजे गए सैपलों में 8 व रैपिड टेस्ट में 15 नए पोजटिव केस लने के बाद कुल 23 लोग पोजटिव और 25 मामले नेगटिव मिले हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से मरने वाले लोगों की तादाद 4 हो गई है। दो लोगों की मौत गत देर सांय हुई जिसमें एक पंजाब पुलिस का जवान शामिल है। जिले में पहली मौत भुच्चो मंडी वासी तिलक राज उम्र 54 साल की हुई है। मरीज कुछ दिव पहले कोरोना पोजटिव मिला था व उसे उपचार के लिए दयानंद मेडिकल कालेज लुधियाना रैफर किया गयाथा जहां गत दिवस उसकी तबीयत में सुधार हुआ लेकिन मंगलवार को फिर से सास लेने में दिक्कत के चलते हालत खराब होने के बाद मौत हो गई। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के हाइवे इंचार्ज सुखप्रीत सिंह, सदस्यों कमलजीत सिंह, राकेश जिंदल, गौतम शर्मा, जसकरन रॉयल ने पीपीई किट्स पहनकर मृतक का अंतिम संस्कार भुच्चो मंडी श्मशान भूमि में कर दिया गया। वही दूसरी मौत 67 साल के राम कुमार वासी अजीत नगर रामपुरा फूल की हुई है। उन्हें सास में दिक्कत, बुखार व आक्सीजन लेबल लगातार गिरने के कारण टेस्ट के लिए आदेश अस्पताल लाया गया जहां नकी रिपोर्ट पोजटिव आने के बाद दाखिल करवाया गया था। मंगलवार दोपहर बाद उनकी मौत हो गई।

इस तरह से जिले में मृतकों की तादाद 148 के करीब पहुंच गई है। वही फरीदकोट मेडिकल कालेज में जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में 6 मामले सैनिक छावनी से पोजटिव मिले हैं। इसी तरह गुरु नानक नगर बठिंडा में एक व रामा मंडी में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। वही रैपिड टेस्ट में बिरला मिल कालोनी में एक, बसंत बिहार गली नंबर दो में दो, लाल सिंह नगर गली नंबर 24-3 में एक, ग्रीन सिटी फेस तीन में एक, फीम वाली गली में एक, सुरखपीर रोड गली नंबर 2 में एक, विशाल नगर फेस ए में दो, बेअंत नगर में दो, दशमेश कालोनी तलवंडी साबों में एक, संगुआना बस्ती बठिंडा में गली नंबर दो में एक, पुलिस लाइन में एक व होमलौड कालोनी में एक कोरोना पोजटिव केस मिला है।

पिछले 24 घंटे के दौरान शहर बठिंडा में चार लोगों की कोरोना से मौत हो गई। मरने में वालों में एक पंजाब पुलिस का एएसआई है, जबकि एक 62 साल की महिला शामिल हैं। जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट में सोमवार को दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। एएसआई सुखदेव सिंह तीन अक्टूबर को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें बठिंडा के डीडीआरसी सेंटर में बनाएं गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था, लेकिन आक्सीजन लेवल कम होने पर उसे पांच अक्टूबर को फरीदकोट मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया गया। 14 दिन के इलाज के बाद सोमवार को उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी और उनकी अचानक मौत हो गई। इसके अलावा 62 साल की दर्शना की भी शहर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। बता दें कि अब तक जिले में दो पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है। डीसी बठिंडा बी श्रीनिवासन के अनुसार अब तक कोरोना के 75097 सैंपल लिए गए हैं। जिसमें से 6660 पॉजिटिव केस आए, इनमें से 5360 कोरोना पीड़ित ठीक होकर घर जा चुके हैं। इस समय जिले में 306 केस एक्टिव हैं व 48 मरीज ठीक होकर घर चले गए।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.