इमीग्रेशन और आईलैट्स एसोसिएशन आफ बठिंडा ने किसानों के हक में चलाई मुहिम, पंजाब बंद में लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा

एसोसिएशन के पदाधिकारी रुपिंदर सिंह ने किसानों की तरफ से 25 सितम्बर को पंजाब बंद के न्योते में शामिल होकर इसे सफल बनाने के लिए समूह सदस्यों, छात्रों व उनके अभिभावकों का अभार जताया है। बठिंडा में आईलेट्स और इमीग्रेशन एसोसीएशन आफ बठिंडा के प्रधान राजकरन सिंह बराड़ ने अपनी पूरी ऐसोसीएशन के साथ किसानों के हक में ठहरने का फ़ैसला लिया है और उन्होंने कहा कि एसोसीएशन के सभी मैंबरों ने 25 सितंबर को अपने दफ्तरों को पूर्ण तौर पर बंद रक किसानों के साथ खड़े होकर सड़कों में निकलकर प्रदर्शन किया।

0 990,084

बठिंडा . किसानों की तरफ से पिछले लंबे समय से केंद्र सरकार की तरफ से किसानी के उलट पास किए बिल को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। किसानों के इस प्रदर्शन का इमीग्रेशन और आईलेट्स एसोसिएशन की तरफ से पूरा समर्थन किया जा रहा है। गत दिवस भारत बंद के दौरान भी एसोसेशन ने जहां किसानों की हिमायत में प्रदर्शन किया वही धरना देकर केंद्र सरकार से किसान विरोधी बिल को वापिस लेने की मांग की। वही एसोसिएशन की तरफ से अलग-अलग स्थानों पर रोष मुजाहरे किए जा रहे हैं और धरने लगाए जा रहे हैं।

एसोसिएशन के पदाधिकारी रुपिंदर सिंह ने किसानों की तरफ से 25 सितम्बर को पंजाब बंद के न्योते में शामिल होकर इसे सफल बनाने के लिए समूह सदस्यों, छात्रों व उनके अभिभावकों का अभार जताया है। बठिंडा में आईलेट्स और इमीग्रेशन एसोसीएशन आफ बठिंडा के प्रधान राजकरन सिंह बराड़ ने अपनी पूरी ऐसोसीएशन के साथ किसानों के हक में ठहरने का फ़ैसला लिया है और उन्होंने कहा कि एसोसीएशन के सभी मैंबरों ने 25 सितंबर को अपने दफ्तरों को पूर्ण तौर पर बंद रक किसानों के साथ खड़े होकर सड़कों में निकलकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यदि पंजाब या देश का किसान खुशहाल नहीं तो कोई भी संपन्न व खुशहाल नहीं हो सकता क्योंकि हर व्यापार किसानी पर निर्भर है। उन्होंने किसान का पुत्र होने के नाते किसानी को बचाने के लिए सभी को किसानों के हक में आगे भी खड़े होने की अपील की। इस मौके कैशियर लवप्रीत सिंह, राकेश कपूर उपप्रधान, रुपिन्दर सिंह सरसूआ और मैडम यामिनी दत्त सचिव बी मौजूद थे।
फोटो सहित-बीटीडी-5-किसानों के समर्थन में इमीग्रेशन और आईलैट्स एसोसिएशन आफ बठिंडा के प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को पूरी हिमायत देने की घोषणा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.