वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को बड़ा झटका, घायल शिखर धवन तीन हफ्ते के लिए बाहर

रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की जीत के नायक रहे धवन तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद पर चोट खा बैठे थे. लेकिन उन्होंने दर्द की परवाह न करते हुए अपनी पारी जारी रखी और 109 गेंदों में 117 रनों की चमकदार इनिंग्स खेली.

0 821,443

नॉटिंघम. वर्ल्ड कप-2019 के अपने दूसरे ही मैच में शतक जड़कर लय हासिल कर चुके शिखर धवन से टीम इंडिया को टूर्नामेंट में बड़ी उम्मीदें थीं. लेकिन भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. ‘गब्बर’ के बाएं हाथ का अंगूठा चोटिल है. जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर रखा गया है. धवन अब तीन हफ्ते तक कोई मैच नहीं खेल पाएंगे. यानी 13 जून को न्यूजीलैंड और 16 जून को पाकिस्तान से होने वाले बड़े मैचों के पहले ही टीम इंडिया को यह झटका लगा है.

गौरतलब है कि रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की जीत के नायक रहे धवन तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद पर चोट खा बैठे थे. लेकिन उन्होंने दर्द की परवाह न करते हुए अपनी पारी जारी रखी और 109 गेंदों में 117 रनों की चमकदार इनिंग्स खेली.

इसके बाद धवन चोट की वजह से फील्डिंग करने नहीं उतरे और उनकी जगह रवींद्र जडेजा ने पूरे 50 ओवर फील्ड में गुजारे. धवन के अंगूठे में प्रैक्चर है.अब उनकी जगह केएल राहुल टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

शिखर धवन ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया है. शिखर धवन ने 2015 के वर्ल्ड कप में 51.50 की औसत से 412 रन बनाए थे, जिसमें उनके दो शतक शामिल रहे. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (2013-2017) में भी धवन का जोरदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 77.88 की औसत से तीन शतकों के साथ 701 रन बनाए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.