ICC World Cup 2019: खराब फील्डिंग से हारा अफगानिस्तान, जीत के साथ पाकिस्तान की सेमीफाइनल की आस बरकरार

शनिवार को हेडिंग्ले मैदान पर आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवर खेले और नौ विकेट खोकर 227 रन बनाए.

0 853,465

लीड्स. शनिवार को हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाली अफगानिस्तान ने पूरे 50 ओवर खेले और नौ विकेट खोकर 227 रन बनाए. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 228 रनों का लक्ष्य दिया है. जवाब में पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 230 रन बना लिए और मैच अपने नाम कर लिया.

ऐसे गिरे पाकिस्तान के विकेट

पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. फखर जमान शून्य पर और इमाम उल हक 36 रन बनाकर आउट हुए. बाबर आजम 45 रन बनाकर नबी के शिकार बने. उनके बाद हारिस भी 27 रन बनाकर चलते बने. मुसीबत झेल रही पाकिस्तान को संभालने आए कप्तान सरफराज अहमद भी 18 रन बनाकर आउट हो गए.

मोहम्मद हफीज 19 रन बनाकर कैच आउट हो गए. इमाम उल हक के बाद बाबर आजम भी वापस लौट गए, नबी की गेंद पर 45 रन बनाकर बोल्ड हो गए. पाकिस्तान को दूसरा झटका, इमाम उल हक 36 रन बनाकर स्टंप हो गए.  पहला विकेट जल्दी खोने के बाद इमाम उल हक और बाबर आजम ने अर्धशतकीय साझेदारी की.   पाकिस्तान को पारी की दूसरी ही गेंद पर झटका लगा, फखर जमां हुए आउट हुए. 50 ओवर के खेल के बाद अफगानिस्तान ने नौ विकेट खोलकर 227 रन बनाए है. अफगानिस्तान की ओर से असरगर अफगान और नजीबुल्लाह जादरान ने 42-42 रनों की पारी खेली वहीं पाकिस्तान की ओर से शाहीन आफरीदी ने 10 ओवर में 47 रन देकर चार विकेट हासिल किए.

शाहीन आफरीदी के नेतृत्व में पाकिस्तान के गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रहा. शनिवार को हेडिंग्ले मैदान पर आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली अफगानिस्तान की टीम का शुरुआत में 200 के पार जाना मुश्किल लग रहा था, लेकिन उसने पूरे 50 ओवर खेले और नौ विकेट खोकर 227 रन बनाए.

खराब रही अफगानिस्तान की शुरुआत

पाक टीम को पहली सफलता 5वें ओवर में ही मिल गई थी। अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नइब (15) रन बनाकर आफरीदी की गेंद पर पवेलियन लौट गए। इसी ओवर में आफरीदी ने हसमतउल्लाह शाहिदी को आउट कर दिया। शाहिदी खाता भी नहीं खोल सके। वहाब रियाज को मैच में दो विकेट मिले।

आफरीदी ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी की और 10 ओवरों में 47 रन देकर चार विकेट लिए. इमाद वसीम ने 10 ओवरों में 48 रन दिए और दो सफलताएं अर्जित कीं. वहाब रियाज ने आठ ओवरों में 29 रन खर्च कर दो विकेट लिए. शादाब खान को एक विकेट मिला. मोहम्मद आमिर और मोहम्मद हफीज हालांकि विकेट नहीं ले पाए.

अफगानी कप्तान गुलबदिन नाइब तेजी से रन बनाने की जुगत में थे, लेकिन आफरीदी ने पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर उनकी 15 रनों की पारी का अंत कर दिया, जिसमें तीन चौके शामिल थे. अगली ही गेंद पर आफरीदी ने हश्मतुल्लाह शाहिदी को बिना खाता खोले पवेलियन भेज अफगानिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 27 रन कर दिया.

दूसरे सलामी बल्लेबाज रहमत शाह सही बल्लेबाजी कर रहे थे. वह हालांकि इमाद वसीम की फिरकी में फंस कर 57 के कुल टीम स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने 43 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 35 रन बनाए.

इकराम अली खिल इस मैच में ऊपर बल्लेबाजी करने और उन्होंने असगर अफगान के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की. असगर अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे. उन्होंने लेग स्पिनर शादाब खान पर बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन बोल्ड हो गए. यहां टीम का स्कोर 121 था. चार रन बाद इमाद ने इकराम की 24 रनों की पारी का अंत पर अफगानिस्तान को पांचवां झटका दिया.

मध्य के ओवरों में गेद थामने वाले वहाब रियाज ने मोहम्मद नबी (16) को आउट कर अफगानिस्तान को एक और बड़ा झटका दिया. नबी का विकेट 167 के कुल स्कोर पर गिरा.

नजीबुल्लाह जादरान ने अंत में संघर्ष किया. वह भी हालांकि अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और आफरीदी ने 202 के कुल स्कोर पर उनको पवेलियन भेज दिया. उन्होंने 54 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 42 रन बनाए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.