Icc World Cup : न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेलते साउथ अफ्रीकी टीम को 4 विकेट से रौंद कर रख दिया

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 241 रन बनाए अमला ने इस मैच में अपने 8 हजार रन पूरे किए, वे इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज मिलर ने भी इस मैच में अपने तीन हजार वनडे रन पूरे किए दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को पिछली बार 1999 में हराया था

0 190

बर्मिंघम.न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए वर्ल्ड के एक अहम मुकबाले में साउथ अफ्रीकी टीम को 4 विकेट से रौंद कर रख दिया. बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने संशोधित 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 241 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने विलियमसन की 106 रनों की सधी हुई पारी की मदद से 3 गेंदें शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया.इस मैच में विलियमसन ने टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. विलियमसन इंग्लैंड में महज 17 इनिंग्स में 1000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने 18 इनिंग्स में 1000 रनों का आंकड़ा छूआ था.

इंग्लैंड में विलियम्सन के सबसे कम पारियों में हजार रन 

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन इंग्लैंड में सबसे कम पारियों में एक हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यहां रोहित शर्मा के 18 पारियों में एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा।

8 हजार रन तक पहुंचने में कोहली से एक पारी ज्यादा खेले अमला

हाशिम अमला ने मैच में अपने 8 हजार रन पूरे कर लिए। अमला इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 176 पारियों में आठ हजार रन पूरे किए। उनसे आगे सिर्फ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं। विराट ने 175 पारियों में आंकड़े तक पहुंच गए थे। हालांकि, दो हजार रन से लेकर सात हजार रन तक पहुंचने के रिकॉर्ड में अमला कोहली से आगे रहे हैं। इस वर्ल्ड कप में सबसे कम स्ट्राइक रेट से खेलने वाले खिलाड़यों में अमला दूसरे नंबर पर हैं।

New Zealand vs South Africa: ICC Cricket World Cup 2019 Match 25th Live Updates Of New Zealand, South Africa At Birmingh

दक्षिण अफ्रीका की खराब फॉर्म

अफ्रीकी टीम का टूर्नामेंट यह छठा और न्यूजीलैंड का पांचवा मैच है। अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका आठवें स्थान पर है। उसके सिर्फ 3 अंक हैं। दूसरी ओर न्यूजीलैंड 7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। द. अफ्रीका को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा। फाफ डुप्लेसिस की टीम के लिए मैच से दो अंक लेना आसान नहीं होगा। पिछले आंकड़े उसके पक्ष में नहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वह वर्ल्ड कप में 1999 के बाद नहीं जीता। 2003 से लेकर 2015 तक दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में चार मैच हुए और चारों मैच में कीवियों ने अफ्रीकी टीम को हराया। इस बार दक्षिण अफ्रीका फॉर्म में नहीं है। वह शुरुआती तीन मैच हार गया। इसमें बांग्लादेश के खिलाफ मिली शिकस्त भी शामिल है। उसे पिछली जीत अफगानिस्तान जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीम के खिलाफ मिली थी।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए रसी वान डर डुसेन 67 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने 55 और ऐडन मार्कराम ने 38 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए लोकी फर्ग्यूसन ने 3 विकेट हासिल किए। बोल्ट-ग्रैंडहोम और सैंटनर को भी एक-एक विकेट मिला। डेविड मिलर ने डुसेन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

दक्षिण अफ्रीका v/s न्यूजीलैंड हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 70 वनडे खेले गए। इनमें से दक्षिण अफ्रीका की टीम 41 मैच में जीती। न्यूजीलैंड को सिर्फ 24 मैच में ही सफलता मिली। पांच मैच में नतीजा नहीं निकला। वर्ल्ड कप में दोनों के बीच अब तक 7 मैच खेले गए। न्यूजीलैंड को 5 और दक्षिण अफ्रीका को 2 में जीत हासिल हुई। इंग्लैंड के मैदान पर दोनों के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो अब तक एक ही मैच हुआ। 1999 में वह मैच बर्मिंघम में ही खेला गया था। तब दक्षिण अफ्रीका जीता था।

दोनो टीमें
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, रसी वान डर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, इमरान ताहिर, क्रिस मॉरिस।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लोकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.