ICC की टीम ऑफ टूर्नामेंट से बाहर दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली, 2 भारतीयों को मौका
आइसीसी की इस टीम में टीम इंडिया के केवल दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें एक रोहित शर्मा का नाम शामिल है, जिन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतकों के साथ 648 रन बनाए। वहीं, इस वर्ल्ड कप इलेवन में दूसरे भारतीय जसप्रीत बुमराह हैं जिन्होंने डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी कर 9 पारियों में 18 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा इस लिस्ट में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है।
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल होने के बाद ICC ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान किया है। ICC की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, एमएस धौनी, भुवनेश्वर कुमार, डेविड वार्नर, आरोन फिंच और जॉनी बेयरेस्टो जैसे तमाम दिग्गज खिलाड़ियों नाम शामिल नहीं है।
आइसीसी की इस टीम में टीम इंडिया के केवल दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें एक रोहित शर्मा का नाम शामिल है, जिन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतकों के साथ 648 रन बनाए। वहीं, इस वर्ल्ड कप इलेवन में दूसरे भारतीय जसप्रीत बुमराह हैं जिन्होंने डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी कर 9 पारियों में 18 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा इस लिस्ट में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है।
Your #CWC19 Team of the Tournament! pic.twitter.com/6Y474dQiqZ
— ICC (@ICC) July 15, 2019
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने जो टीम ऑफ द टूर्नामेंट जारी है, उसमें 12 खिलाड़ी शामिल है। इस लिस्ट में 2 भारतीय, 4 इंग्लिश, 2 ऑस्ट्रेलियन, 1 बांग्लादेश, 3 कीवी प्लेयर्स शामिल हैं। आइसीसी के मुताबिक इस टीम के कप्तान केन विलियमसन होंगे क्योंकि वो इस टीम में इकलौते कप्तान हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप खेला और टीम को फाइनल तक का सफर तय कराया है।
आईसीसी वनडे प्लेयर रैंकिंग में टॉप पर कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी के टीम ऑफ टूर्नामेंट में जगह नहीं मिली है, जबकि वह आईसीसी रैंकिंग में 891 पॉइंट्स के साथ वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज हैं. उनके बाद भारत के रोहित शर्मा 885 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं. रोहित को आईसीसी टीम ऑफ टूर्नामेंट में बतौर सलामी बल्लेबाज के तौर पर जगह दी गई है.
कोहली ने नाम 11 हजार रन
विराट कोहली ने 236 वनडे मैचों की 228 पारियों में 11286 रन बनाए हैं. इसमें 41 शतक और 54 अर्धशतक शामिल है. इस वर्ल्ड कप में कोहली ने 9 मैचों की 9 पारियों में 443 रन बनाए थे, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल रहे.
सेमीफाइनल में बाहर हुई थी टीम इंडिया
आईसीसी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में समाप्त हुआ था. भारतीय टीम ने जिस तरह से वर्ल्ड कप में आगाज किया था, उससे लग रहा था कि वो चैम्पियन बनेगी, लेकिन सेमीफाइनल में उसे न्यूजीलैंड ने 18 रनों से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था.
ये है आईसीसी की टीम ऑफ टूर्नामेंट
- रोहित शर्मा (भारत)
- जेसन रॉय (इंग्लैंड)
- केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)
- शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
- जो रूट (इंग्लैंड)
- बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
- एलेक्स कैरी (ऑस्ट्रेलिया)
- मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
- जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड)
- लॉकी फॉर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड)
- जसप्रीत बुमराह (भारत)
- ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) 12वें खिलाड़ी