इंग्लैंड का बिगड़ा गणित, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भिड़ सकते हैं भारत और पाकिस्तान ?

भारत 5 मैचों में 9 अंकों के साथ फिलहाल तीसरे स्थान पर है. भारत इस वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. भारत को 30 जून को इंग्लैंड से भिड़ना है और उसे हराते हुए विराट कोहली की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर आना चाहेगी. भारत को वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका से भी भिड़ना है, जिनके खिलाफ जीत उसके लिए मुश्किल नहीं होगी. ये बात तो रही टीम इंडिया की, लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान और भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में हो सकता है..?

0 853,415

नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल के समीकरण बड़े दिलचस्प हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की हार ने पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खोल दिए हैं. वही पाकिस्तान ने गत दिवस न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को भी पटखनी देकर सात अंकों के साथ छेवें पायदान में पहुंच गई है। पाकिस्तान के पास अब सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका है. साथ ही भारत और पाकिस्तान एक बार फिर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में एक दूसरे से भिड़ सकते हैं, जैसा 2011 वर्ल्ड कप में हुआ था.

 

इंग्लैंड पर लटकी तलवार

पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड 8 अंकों के साथ फिलहाल चौथे नंबर पर है. इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरूआत की थी, लेकिन श्रीलंका और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार उनको बहुत महंगी पड़ी. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को बाकी 2 मैच हर हाल में जीतने होंगे. हालांकि इंग्लैंड के लिए ये चुनौती आसान नहीं होगी. इंग्लैंड को अब अगले मैच भारत और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने हैं.
अगर इंग्लैंड की टीम भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मैच हार जाती है, तो उसके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है. ऐसे में उसके 8 अंक ही रह जाएंगे.

सेमीफाइनल में ऐसे पहुंच सकता है पाकिस्तान

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड पर जीत से पाकिस्तान के दरवाजे खुल गए हैं. पाकिस्तान की राह इंग्लैंड के मुकाबले थोड़ी आसान है. अगर इंग्लैंड की टीम भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हार जाए तो उसके 8 अंक ही रह जाएंगे. ऐसे में पाकिस्तान को सिर्फ एक जीत की ही जरूरत होगी. अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ जीत से उसके 11 अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान के 7 मैचों में 7 अंक हैं.

ऐसे हो सकता है भारत-पाकिस्तान का सेमीफाइनल

भारत 5 मैचों में 9 अंकों के साथ फिलहाल तीसरे स्थान पर है. भारत इस वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. भारत को 30 जून को इंग्लैंड से भिड़ना है और उसे हराते हुए विराट कोहली की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर आना चाहेगी. भारत को वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका से भी भिड़ना है, जिनके खिलाफ जीत उसके लिए मुश्किल नहीं होगी. ये बात तो रही टीम इंडिया की, लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान और भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में हो सकता है..? उसके लिए समीकरण इस तरह बन सकता है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खेल को देखते हुए लगता है कि वह ग्रुप स्टेज में 4 नंबर पर ही रहेगी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खेल को देखते हुए लगता है कि वह ग्रुप स्टेज में 4 नंबर पर ही रहेगी. अगर ग्रुप मैच में भारत अपने सभी मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रहता है तो नियमों के अनुसार उसका सेमीफाइनल मैच पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा.
इस सूरत में पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज होने की वजह से पाकिस्तान का टॉप पर रहने वाली टीम इंडिया से उसी मैनचेस्टर के मैदान पर सेमीफाइनल मुकाबला होगा जहां विराट की सेना ने ग्रुप मैच में उसे धूल चटाई थी. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर रही तो इन दो टीमों का सेमीफाइनल हो सकता है.

इंग्लैंड के खिलाफ जीत ने श्रीलंका के लिए थोड़ी उम्मीदें जगा दी है

बांग्लादेश के खाते में 7 मैचों में 7 अंक हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ जीत ने बांग्लादेश की उम्मीदें बढ़ा दी है. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए बांग्लादेश को बाकी बचे दो मैच हर हाल में जीतना होगा. उन्हें आगे भारत और पाकिस्तान से खेलना है. यानी चुनौती आसान नहीं है.
6 मैचों में 6 अंकों के साथ श्रीलंका की टीम छठे नंबर पर है. इंग्लैंड के खिलाफ जीत ने श्रीलंका के लिए थोड़ी उम्मीदें जगा दी है. अगर बाकी बचे मैचों में श्रीलंका की टीम जीत जाती है तो फिर सेमीफाइनल के लिए उन्हें मौका मिल सकता है. लेकिन बाकी मैचों में जीत दर्ज करना उनके लिए आसान नहीं होगा. श्रीलंका को साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और भारत के खिलाफ मैच खेलना है.

पर कितना भी अच्छा खेल ले PAK, सेमीफाइनल की चाबी अभी भी इन टीमों के पास

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं. बुधवार को उसने बर्मिंघम में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात देकर अपने प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका दे दिया.सच तो यह है कि पाकिस्तान तलवार की धार पर है. बाकी बचे अपने 2 में से एक भी मैच गंवाया, तो उसका मौजूदा वर्ल्ड कप का सफर वहीं थम जाएगा. दूसरी तरफ उसने अपने दोनों मैचों में जीत हासिल कर भी ली, तो भी यह पक्का नहीं कि वह सेमीफाइनल में स्थान बना पाएगा. यानी पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए न सिर्फ अपने बाकी के दो मैच जीतने होंगे, बल्कि दूसरी टीमों के उन नतीजों के लिए दुआ करनी होगी, जो उसे अंतिम चार में पहुंचा दे. पाकिस्तान को बाकी बचे दो मुकाबले अफगानिस्तान (29 जून) और बांग्लादेश (5 जुलाई) के खिलाफ खेलने हैं.

तो क्या चाहेगा पाकिस्तान..?

पहले तो उसे बाकी बचे अपने दोनों मैच जीतने होंगे. साथ ही उस समीकरण पर नजर डालते हैं, जो उसे सेमीफाइनल में पहुंचाएगा.

– इंग्लैंड बाकी बचे अपने 2 मैचों में से 1 हार जाए.

– बांग्लादेश भी बाकी बचे अपने 2 मैचों में से 1 हार जाए

– श्रीलंका बाकी बचे अपने 3 मैचों में से 1 हार जाए

पाकिस्तान का ‘महासंयोग’ जारी

मौजूदा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए वह महासंयोग सुर्खियों में है, जो सोशल मीडिया में छाया हुआ है. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के सफर का क्रम 1992 के वर्ल्ड कप की तरह जारी है, जिसमें वह चैम्पियन बनी थी. तो क्या इस बार भी पाकिस्तान चैम्पियन बनेगा..?

1992 और 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सफर अब तक एक जैसा

1992 वर्ल्ड कप

Match 1 – पाकिस्तान वेस्टइडीज से हारा

Match 2 – पाक जीता

Match 3 – नो रिजल्ट (बारिश में धुला)

Match 4 – पाक हारा

Match 5 – पाक हारा

Match 6 – पाक जीता

Match 7 – पाक जीता

2019 वर्ल्ड कप

Match 1 – पाकिस्तान वेस्टइडीज से हारा

Match 2 – पाक जीता

Match 3 – नो रिजल्ट (बारिश में धुला)

Match 4 – पाक हारा

Match 5 – पाक हारा

Match 6 – पाक जीता

Match 7 – पाक जीता

दिलचस्प संयोग

-पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 1992 का अपना 7वां मैच 49.1 ओवरों में जीता. 2019 में भी वर्ल्ड कप का अपना 7वां मैच 49.1 ओवरों में ही जीता.

Leave A Reply

Your email address will not be published.