ICC Cricket World Cup: PAK की हार का सिलसिला थमा, इंग्लैंड को घर में 14 रन से पीटा

पाकिस्तान के सामने लगातार 12वीं हार से बचने की चुनौती, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज से 7 विकेट से हार गया था पाकिस्तान इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से शिकस्त दी थी

0 801,084

नॉटिंघम। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के छठे मुकाबले में इंग्लैंड को 349 रन का लक्ष्य दिया। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 348 रन बनाए।

नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में पाकिस्तान ने मेजबान इंग्लैंड को 14 रन से हराया. 348 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 334/9 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की ओर से जो रूट  (107) और बटलर (103) ने शानदार शतक लगाए, लेकिन वे टीम के काम नहीं आए.वहीं, पाकिस्तान की ओर वहाब रियाज ने 3, मोहम्मद आमिर और शादाब खान ने 2-2 विकेट लिए.

बता दें कि पाकिस्तान ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 348/8 रन का मजबूत स्कोर बनाया, जो इस टूर्नामेंट में व्यक्तिगत शतक के बिना सर्वोच्च स्कोर है. वर्ल्ड कप में ये पाकिस्तान का सेकंड बेस्ट स्कोर है. इससे पहले 2007 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 349 रन बनाए थे. इसके अलावा इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में वर्ल्ड कप का अपना दूसरा सबसे कम स्कोर (105) बनाया था.

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हफीज हाइएस्ट स्कोरर रहे। वे 62 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए। हफीज का वर्ल्ड कप में यह हाइएस्ट स्कोर है।इससे पहले उनका वर्ल्ड कप में हाइएस्ट स्कोर नाबाद 61 रन था, जो उन्होंने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था।हफीज के अलावा पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम और कप्तान सरफराज अहमद ने भी अर्धशतक लगाए।इमाम उल-हक 6 रन से अर्धशतक बनाने से चूक गए।

बाबर आजम66 गेंद पर 63 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और एक छक्का लगयाा। बाबर ने50 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। उनका वर्ल्ड कप में यह पहला अर्धशतक है।बाबर जब 33 रन पर थे, तब बेन स्टोक्स की गेंद पर जेसन रॉय से उनका कैच छूट गया था।

वर्ल्ड कप में व्यक्तिगत शतक के बिना पाकिस्तान का सर्वोच्च स्कोर

348/8 पाक vs इंग्लैंड, नॉटिंघम 2019

341/6 साउथ अफ्रीका vs यूएई, वेलिंगटन 2015

339/6 पाक vs यूएई, नेपियर 2015

338/5 पाक vs श्रीलंका, स्वानसी 1983

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद हफीज (84) और बाबर आजम (63) की दमदार पारी की बदौलत 348/8 रन बनाए. कप्तान सरफराज अहमद ने 55 रनों का योगदान दिया. इससे पहले फखर (36), इमाम (44) और आसिफ अली (14) ने पारी खेली. वहीं, इंग्लैंड की ओर से मोईन अली और क्रिस वोक्स ने 3-3 विकेट झटके, जबकि मार्क वुड ने 2 विकेट चटकाए.

पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत

इससे पहले फख्र जमां और इमाम-उल-हक ने पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। जमां को 36 रन के निजी स्कोर पर मोइन अली ने आउट किया। इमाम 44 रन बनाकर मोइन की गेंद पर ही आउट हुए।

पिछले 11 वनडे से जीत नहीं पाया पाकिस्तान

इंग्लैंड टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा चुका है। वहीं, पाक को अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम लगातार 11 मैच हार चुकी है। उसे पिछली जीत 27 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली थी। दोनों टीमें इस मैदान पर 17 दिनों बाद दोबारा से आमने-सामने होगी। पिछले मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराया था। तब पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 340 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने सात विकेट के नुकसान पर 49.3 ओवर में 341 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया था।

पाकिस्तान ने नॉटिंघम में इंग्लैंड से सिर्फ तीन मैच जीते
इस मैदान पर दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करे तो पाकिस्तान ने यहां 14 मैच खेले। इनमें 7 जीते और इतने ही मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ यहां आठ में से पांच मुकाबलों में उसे हार मिली है। वह तीन मैच ही जीत सका। दूसरी ओर, इंग्लैंड ने यहां 34 में 17 मैच जीते। 14 में उसे हार मिली। जबकि, दो मैच टाई रहा और एक में नतीजा नहीं निकला।

दोनों टीमें :

इंग्लैंड : इयॉन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयर्स्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड।

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान), फख्र जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.