हैदराबाद: फेसबुक पर 300 लड़कियों को फांसने वाला साइबरस्टॉकर गिरफ्तार

विनोद कुमार नाम के इस शातिर शख्स ने अपना पहचान पत्र जमा कराए बिना कई सिम कार्ड ले लिए. सिम कार्ड से इसने फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन और टीवी प्रोग्राम के माध्यम से लड़कियों और महिलाओं के फोन नंबर और मेल आईडी जुटा लिए.

0 876,772

नई दिल्ली. हैदराबाद पुलिस ने एक ऐसे साइबरस्टॉकर (सोशल साइट्स पर लड़कियों का पीछा करने वाला) को गिरफ्तार किया है, जिसने फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे सोशल प्लेटफॉर्म्स पर 300 से ज्यादा लड़कियों को शिकार बनाया था. इस शख्स पर लड़कियों को झांसा देकर फांसने का आरोप है.

हैदराबाद के सेंट्रल क्राइम स्टेशन (सीसीएस) ने 25 साल के इस शख्स को गिरफ्तार किया, जिसने सोशल मीडिया में लड़कियों और महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट कर उन्हें ब्लैकमेल और यौन शोषण करने की कोशिश की. आरोपी का नाम पी. विनोद कुमार है जो विशाखापट्नम का रहने वाला है और एक टेलीकॉम स्टोर में काम करता है. हार्डवेयर और नेटवर्किंग का काम करने वाला यह शातिर शख्स फेसबुक और व्हाट्सएप पर 300 से ज्यादा लड़कियों को फांस चुका है.

साइबर क्राइम के एसीपी केसीएस रघुवीर के मुताबिक, एक पीड़ित लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि खुद को सिस्को और डेल का सिक्योरिटी इंजीनियर बताने वाला एक व्यक्ति उससे मिला था. रघुवीर ने कहा, ‘उस लड़की की तस्वीरें कई सोशल मीडिया साइट्स, पोर्न और डेटिंग एप्स पर मौजूद थीं जिन्हें हटाने के लिए हर महीने 10 हजार रुपए देने की मांग की गई. उस शख्स की बात मानकर लड़की ने जनवरी से अप्रैल 2019 के चार महीनों के लिए 40 हजार रुपए जमा करा दिए. बाद में लड़की को उस व्यक्ति पर शक हुआ और उसने पेमेंट रोक दी. कुछ दिन बाद फिर कई डेटिंग एप्स और पोर्न साइट्स पर उस लड़की की तस्वीर फोन नंबर के साथ दिखने लगीं.’

जांच में पता चला है कि विनोद कुमार नाम के इस शातिर ने अपना पहचान पत्र जमा कराए बिना कई सिम कार्ड ले लिए. सिम कार्ड के जरिये इसने फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन और टीवी प्रोग्राम के माध्यम से लड़कियों और महिलाओं के फोन नंबर और मेल आईडी जुटा लिए. ट्रूकॉलर की मदद से भी इसने कई नंबर जुटाए. कई लड़कियों के सोशल मीडिया अकाउंट और व्हाट्सएप की डीपी से तस्वीरें उसने चुरा लीं. बाद में इन लड़कियों को मैसेज भेजना शुरू किया और इसे तबतक जारी रखा जबतक उधर से कोई जवाब न मिल जाए.

लड़कियों से जवाब मिलते ही यह आरोपी शख्स खुद को सॉफ्टवेयर इंजीनियर संदीप या प्रवीण बताता और सेक्स चैट शुरू कर देता. वीआईपी या अमीर प्रोफाइल वाली लड़कियों, महिलाओं को खास सर्विस देने की बात करता और उन्हें भरोसा दिला देता था कि वह अवांछित सभी सोशल साइट्स से उनकी तस्वीरें डिलीट कर देगा. हालांकि ऐसा करने की बजाय वह उनकी फोटो डेटिंग एप्स या पोर्न साइट्स पर अपलोड कर देता था. कुछ समझौतों के बाद वह मोटी फीस लेकर तस्वीरें हटा देता. खुद की पहचान छुपाए रखने के लिए अपने मोबाइल फोन में वह अलग अलग एप्लीकेशन रखता था.

हैदराबाद पुलिस ने आरोपी विनोद कुमार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ यू/सेक्शन 66 डी आईटी एक्ट-200 और आईपीसी की धारा 509 के तहत मामला दर्ज किया है. अदालत ने उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.