हैदराबाद: जिस जगह डॉक्टर को रेप कर जलाया, वहीं मिली एक और महिला की जली लाश

हैदराबाद में महिला डॉक्टर से दरिंदगी और हत्या का मामला अभी थमा भी नहीं था कि ऐसा ही एक और केस सामने आ गया. शमशाबाद में एक महिला का जला हुआ शव मिला है. ये वही इलाका है जहां पर अब से कुछ घंटे पहले ही एक महिला डॉक्टर का रेप के बाद जला हुआ शव मिला था.

0 999,106
  • शमशाबाद में एक और महिला का जला शव मिला

  • जांच में जुटी पुलिस, शव को अस्पताल भेजा गया


हैदराबाद में महिला डॉक्टर से दरिंदगी का मामला अभी थमा भी नहीं था कि ऐसा ही एक और केस सामने आ गया. शमशाबाद में एक और महिला का जला हुआ शव मिला है. यह वही इलाका है जहां पर अब से कुछ घंटे पहले ही एक महिला डॉक्टर का रेप के बाद जला हुआ शव मिला था.

एक और जली हुई लाश मिलने के बारे में साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनर ने कहा कि शमशाबाद के बाहरी इलाके में शव मिला है. शव को सरकारी अस्पताल में भेजा जा रहा है और मामला दर्ज किया जा रहा है.

साइबराबाद के शमशाबाद पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में एक और महिला का शव मिला. शमशाबाद पुलिस स्टेशन के क्षेत्र के सिड्डुलागट्टा रोड के पास महिला का जला शव मिला है. महिला की उम्र 35 के आसपास बताई जा रही है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है.

Image result for हैदराबाद डॉक्टर गैंगरेप photos

टोल प्लाजा के पास महिला डॉक्टर का शव

इससे पहले 27 साल की महिला पशु चिकित्सक का शव एक टोल प्लाजा के पास मिला. महिला डॉक्टर बुधवार को कोल्लुरु स्थित पशु चिकित्सालय गई थी. महिला डॉक्टर ने अपनी स्कूटी को शादनगर के टोल प्लाजा के पास ही पार्क कर दिया था. रात में जब वह वापस लौटी तो उनकी स्कूटी पंक्चर मिली. फिर महिला डॉक्टर ने अपनी बहन को फोन किया और इसके बारे में जानकारी दी.

महिला डॉक्टर ने अपनी बहन से कहा कि उसे डर लग रहा है. इस पर बहन ने महिला डॉक्टर को टोल प्लाजा जाने और कैब से आने की सलाह दी थी. महिला डॉक्टर ने यह भी कहा कि कुछ लोगों ने मदद की पेशकश की है और थोड़ी देर बाद कॉल करती हूं. फिर इसके बाद महिला डॉक्टर का मोबाइल फोन स्वीच ऑफ हो गया.

परिजनों ने शादनगर टोल प्लाजा के पास महिला डॉक्टर की खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिली. सुबह शादनगर के अंडरपास के पास उसकी जली हुई लाश मिली. इस घटना के सामने आने के बाद देशभर से इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया आने लगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा खेल जगत और फिल्मी दुनिया से जुड़ी हस्तियों ने भी इस घटना पर दुख जताया और वीभत्स करार दिया.


कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं

  • संयुक्त राष्ट्र के अनुसार ब्राज़ील के सबसे बड़े शहर साओ पाओलो में हर 15 सेकेंड पर एक महिला पर हमला होता है.
  • मैक्सिको में हर साल करीब एक लाख बीस हज़ार महिलाओं का बलात्कार होता है- यानी हर चार मिनट पर एक बलात्कार.
  • मैक्सिकों की फ़ेमिसाइड ऑब्ज़र्वेट्री के अनुसार, सिर्फ़ मैक्सिको राज्य में ही 2011 और 2012 में 1,258 लड़कियां और महिलाएं गायब हो गईं. 2011 से 2013 के बीच 840 महिलाएं मारी गईं, जिनमें से 145 हत्याओं की फ़ेमिसाइड (लैंगिक विरोध के चलते महिलाओं की हत्या) मानकर जांच की जा रही है.
  • पैन अमरीकन हेल्थ ऑर्गेनाइज़ेशन के अनुसार, बोलिविया की 15-49 साल की 53 प्रतिशथ महिलाओं ने अपने जीवन में शारीरिक या यौन हिंसा की शिकायत की है.
  • इक्वाडोर की 38 प्रतिशत महिलाएं कहती हैं कि पत्नी को पीटना कम से कम एक वजह से सही ठहराया जाता है.

तेलंगाना 18 से 30 साल की महिलाओं के लिए देश में सबसे असुरक्षित, यहां 91% दुष्कर्म पीड़ित इसी उम्र की

नई दिल्ली. तेलंगाना के हैदराबाद के पास गुरुवार तड़के 26 साल की वेटरनरी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। स्कूटी पंक्चर होने की वजह से यह डॉक्टर टोल प्लाजा पर थी। ट्रक ड्राइवर और क्लीनर पंक्चर बनवाने के बहाने उसे ले गए और दुष्कर्म किया। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि 18 से 30 साल की महिलाओं के लिए तेलंगाना देश में सबसे असुरक्षित राज्य है। 2017 में यहां दर्ज दुष्कर्म के कुल मामलों में 91% पीड़ित इसी आयु वर्ग की हैं, जो देश में सबसे ज्यादा है। हालांकि, दुष्कर्म के सबसे ज्यादा मामले मध्यप्रदेश में सामने आए हैं।

18 साल से कम की बच्चियों के लिए तेलंगाना सबसे सुरक्षित
दूसरा पहलू यह है कि 18 से 30 साल की महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित तेलंगाना 18 से कम उम्र की बच्चियों के लिए सबसे सुरक्षित राज्यों में शामिल है। 2017 में यहां 18 से कम उम्र की बच्चियों से दुष्कर्म का एक भी मामला सामने नहीं आया। ऐसे राज्यों में मिजोरम, सिक्किम, तमिलनाडु, दादरा-नगर हवेली, दिल्ली, लक्षद्वीप और पुदुचेरी भी शामिल हैं।

देश में दुष्कर्म के सबसे ज्यादा मामले मध्यप्रदेश में
एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में देश में दुष्कर्म के कुल 32,559 मामले दर्ज किए गए। दुष्कर्म के 93% मामलों में आरोपी परिचित या रिश्तेदार हैं, सिर्फ 7% मामलों में आरोपी अपरिचित थे। दुष्कर्म के सबसे ज्यादा 5,562 मामले मध्यप्रदेश में दर्ज हुए हैं। उत्तर प्रदेश दूसरे और राजस्थान तीसरे नंबर पर है। मध्यप्रदेश 18 साल से कम उम्र की बच्चियों और 60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं से दुष्कर्म के मामले में भी देश में पहले नंबर पर हैं। देश में 60 से ज्यादा उम्र की महिलाओं से दुष्कर्म के 139 मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 46 मामले मध्यप्रदेश में हुए।

गैंगरेप के बाद मर्डर के मामलों में यूपी अव्वल
रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि गैंगरेप के बाद पीड़ित के मर्डर के मामले में उत्तर प्रदेश देशभर में अव्वल है। यहां ऐसे सबसे ज्यादा 64 मामले सामने आए हैं। इसे मिलाकर देश में सिर्फ 4 राज्य ऐसे हैं, जहां गैंगरेप के बाद मर्डर के मामले डबल डिजिट में सामने आए हैं।


हैदराबाद डॉक्टर गैंगरेप: पुलिस ने बताई उस रात की हैवानियत की कहानी

हैदराबाद में एक महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की वारदात ने सात साल पुराने निर्भया कांड की खौफनाक यादों को ताजा कर दिया. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दरिंदों ने कैसे इस घटना को अंजाम दिया. शुक्रवार देर शाम प्रेस कॉन्फेंस में साइबराबाद पुलिस ने पुष्टि की है कि महिला डॉक्टर की हत्या से पहले गैंगरेप किया गया था.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने युवती के साथ गैंगरेप किया और बाद में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को जला दिया. हैदराबाद के बाहरी इलाके शमशाबाद में टोंडुपल्ली टोल प्लाजा के पास युवती के साथ गैंगरेप किया गया. उसके शव को 25 किलोमीटर दूर ले जाकर रंगा रेड्डी जिले के चटनपल्ली पुल पर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान मोहम्मद आरिफ, नवीन, चिंताकुंता केशावुलु और शिवा के रूप में हुई है. पुलिस ने इस बात की भी पुष्टि की है कि आरोपियों ने अपराध को अंजाम देने के दौरान शराब पी रखी थी. इस घटना का मुख्य आरोपी आरिफ है.

पार्किंग के पास देख बनाया प्लान

पुलिस ने बताया कि चारों लड़के टोल प्लाजा पर खड़े थे. उसी दौरान दरिंदों ने डॉक्टर को पार्किंग के पास देखा था और फिर शराब पीते हुए गैंगरेप का प्लान बनाया. नवीन नाम के लड़के ने महिला डॉक्टर की स्कूटी को पंक्चर कर दिया था. रात 9.18 बजे के करीब महिला डॉक्टर अपनी स्कूटी लेने पहुंचीं. लेकिन गाड़ी पंक्चर थी तो आरिफ ने मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया. शिवा नाम का लड़का स्कूटी लेकर गया और बताया कि दुकान बंद हो चुकी है.

मुंह-नाक दबाकर मारा, पेट्रोल से जलाया

इसके बाद इन दरिंदों ने महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप किया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने घटना को अंजाम देते हुए लड़की के मुंह और नाक को कसकर दबा रखा ताकि बाहर आवाज न जा सके और इसकी वजह से दम घूटने से लड़की की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि गैंगरेप और लड़की हत्या के बाद आरोपियों ने पेट्रोल खरीदा और फिर जला दिया.

बता दें कि हैदराबाद-बेंगलुरु हाइवे पर एक सरकारी महिला डॉक्‍टर की अधजली लाश मिली थी. लाश मिलने के बाद माना जा रहा था कि 26 साल की महिला डॉक्‍टर के साथ रेप के बाद उसकी हत्‍या कर दी गई. हैवानियत की इंतहा यह थी कि आरोपियों ने डॉक्‍टर की लाश को जलाकर एक फ्लाईओवर के नीचे फेंक दिया था. असल में महिला डॉक्‍टर रात में अपने घर लौट रही थीं, इसी दौरान रास्‍ते में उनकी बाइक पंक्चर हो गई थी.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.