हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप और हत्या मामले के चारों आरोपियों का हैदराबाद पुलिस ने आज एनकाउंटर कर दिया. अब इस एनकाउंटर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. रिक्रिएकशन के वक्त आरोपियों ने पुलिस से हथियार छिनकर फायरिंग की. जांच में लगे डीसीपी ने खुलासा किया है हथियार छिनकर फायरिंग करने के कारण पुलिस को इस एनकाउंटर को अंजाम देना पड़ा.
साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनर वे कहा कि आज तड़के सुबह 3 से सुबह 6 बजे के बीच चंदनपल्ली, शादनगर में चारो आरोपी मोहम्मद आरिफ, नवीन, शिवा और चेन्नेकशवुलु लिस मुठभेड़ में मारे गए. दल्द ही बाकी जानकारी भी दी जाएगी.
पीड़िता के परिवार ने कहा- बेटी को इंसाफ मिल गया
इस घटना के बाद पीड़िता के पिता और उसकी बहन मीडिया के सामने आए और कहा, ”आज हम सरकार और पुलिस के शुक्रगुजार हैं.” पीड़िता की बहन ने कहा है कि आज हमारे साथ न्याय हो गया है. आज जो हुआ है वह अपराधियों के लिए एक उदाहरण है. वहीं पिता ने कहा है कि हमें 10 दिन बाद आखिरकार न्याय मिल गया. आज हमारी बच्ची को इंसाफ मिल गया है.
हैदराबाद के बाहरी इलाके शमशाबाद में 27 नवंबर की रात को चार ट्रक ड्राइवरों और क्लीनर ने मिलकर महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और पेट्रोल जलाकर मारने जैसे अपराध को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद से दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की मांग को लेकर देश भर में प्रदर्शन हो रहे थे.
27 नवंबर को क्या हुआ था?
महिला डॉक्टर ने 27 नवंबर को घर से शाम 5.50 बजे निकलकर टोंदुपल्ली टोल गेट पर शाम 6 बजे स्कूटी पार्क की और अपने क्लीनिक के लिए कैब से निकली. इस बीच वहां खड़े एक ट्रक के साथ मौजूद चार लोगों ने यह साजिश रची. उसके वापस लौटने से पहले ही स्कूटर को पंक्चर कर दिया गया. जब वेटेरिनरी डॉक्टर वापस लौटी करीब 9 बजे तो उसने देखा कि स्कूटी पंकचर है. ऐसे में उसे मदद कि ज़रूरत थी.
महिला को घसीट कर ले गए थे आरोपी
उसने अपनी बहन को फोन कर बताया कि कुछ ट्रक वालों से उसे डर लग रहा है. इस बीच हाईवे पर युवती का मुंह बंद कर उसे ट्रक के पीछे ले जाया गया. वहीं पास में एक ग्राउंड है जहां उसे घसीट कर ले गए और इस घिनौने वारदात को अंजाम दिया. हैरानी वाली बात यह कि इस ग्राउंड में वॉचमैन का घर भी है लेकिन उसने भी इसे नोटिस नहीं किया.
घरवालों के मुताबिक, प्रियंका ने बुधवार को अपनी बहन को कॉल करके कहा था, ‘’मेरी स्कूटी टूट गई है. मुझे बहुत डर लग रहा है.’’ जब प्रियंका के परिवार ने बाद में उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल फोन बंद हो गया. जब प्रियंका घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद गांववालों ने ब्रिज के पास जले हुए शव को देखकर पुलिस को जानकारी दी. बाद में प्रियंका के पिता श्रीधर रेड्डी ने शव को पहचाना.
पीड़िता की बहन ने कहा- आज हमारे साथ न्याय हो गया, हम पुलिस के शुक्रगुजार हैं
हैदराबाद गैंगरेप को चारों आरोपी मारे गए हैं. तेलंगाना पुलिस ने चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस इन चारों लोगों को वारदात की जगह ले जा रही थी, जहां से इन चारों लोगों ने भागने की कोशिश की. एनकाउंटर के बाद पीड़िता का परिवार खुश है. रेप पीड़िता के पिता और बहन ने कहा है कि आज हम सरकार और पुलिस के शुक्रगुजार हैं. पीड़िता की बहन ने कहा है कि आज हमारे साथ न्याय हो गया है. आज जो हुआ है वह अपराधियों के लिए एक उदाहरण है. वहीं पीड़िता के पिता ने कहा कि हमें 10 दिन बाद आखिरकार न्याय मिल गया. आज हमारी बच्ची को इंसाफ मिल गया है.
चार लोगों ने रची थी साजिश
महिला डॉक्टर ने 27 नवंबर को घर से शाम 5.50 बजे निकलकर टोंदुपल्ली टोल गेट पर शाम 6 बजे स्कूटी पार्क की और अपने क्लीनिक के लिए कैब से निकली. इस बीच वहां खड़े एक ट्रक के साथ मौजूद चार लोगों ने यह साजिश रची. उसके वापस लौटने से पहले ही स्कूटर को पंक्चर कर दिया गया. जब वेटेरिनरी डॉक्टर वापस लौटी करीब 9 बजे तो उसने देखा कि स्कूटी पंकचर है. ऐसे में उसे मदद कि ज़रूरत थी.
महिला को जबरन उठा के ले गए थे आरोपी
उसने अपनी बहन को फोन कर बताया कि कुछ ट्रक वालों से उसे डर लग रहा है. इस बीच हाईवे पर युवती का मुंह बंद कर उसे ट्रक के पीछे ले जाया गया. वहीं पास में एक ग्राउंड है जहां उसे घसीट कर ले गए और इस घिनौने वारदात को अंजाम दिया. हैरानी वाली बात यह कि इस ग्राउंड में वॉचमैन का घर भी है लेकिन उसने भी इसे नोटिस नहीं किया.
घरवालों के मुताबिक, प्रियंका ने बुधवार को अपनी बहन को कॉल करके कहा था, ‘’मेरी स्कूटी टूट गई है. मुझे बहुत डर लग रहा है.’’ जब प्रियंका के परिवार ने बाद में उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल फोन बंद हो गया. जब प्रियंका घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद गांववालों ने ब्रिज के पास जले हुए शव को देखकर पुलिस को जानकारी दी. बाद में प्रियंका के पिता श्रीधर रेड्डी ने शव की पहचान की.
- राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा और अमर सांबले दोनों ने एनकाउंटर को सही ठहराया है. कहा है कि पीड़िता के मानव अधिकार का क्या हुआ, जो लोग आरोपियों के मानव अधिकार की बात करते हैं. एनकाउंटर पूरी तरह सही है.
- एनकाउंटर पर कवि कुमार विश्वास ने कहा है, ‘’इस घटना पर देश के सामान्य नागरिकों में प्रसन्नता, “न्यायिक व्यवस्था व राजनैतिक संकल्प-शक्ति” के प्रति गहरे अविश्वास की दुखद सूचना भी है . जनतंत्र के रूप में हम सब को इस व्यवस्था के आमूल-चूल कायाकल्प के विषय में सोचना ही होगा.
- सूत्रों के मुताबिक, हैदराबाद में मारे गए चारों आरोपियों के एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच होगी. चारों के शवों का पोस्टमार्टम होगा. पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों का एक पैनल बनाया जाएगा. साथ ही पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जा सकती है.
- हैदराबाद रेप आरोपियों के एनकाउंटर पर पटना में लोगों ने कहा, ‘’ख़ुश हैं और बेहतर होता अगर भीड़ के हवाले कर दिया होता. पुलिस का फ़ैसला सही है, इससे महिलाओं का भरोसा मज़बूत होगा.
- बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदंबिका पाल ने कहा है, ‘’घटना को लेकर लोगों में रोष था. हर व्यक्ति उन्हें सजा देने की मांग कर रहा था. अब क्योंकि पुलिस की कस्टडी से आरोपियों ने भागने का प्रयास किया था तो पुलिस को जो सही लगा, वह उन्होंने किया. अगर कोई जांच की मांग कर रहा है तो राज्य सरकार देखेगी.
- जांच में लगे डीसीपी का खुलासा- आरोपियों ने पुलिस से हथियार छीनकर फायरिंग करने की कोशिश की थी, तब जवाबी कार्रवाई में इन आरोपियों को मार गिराया गया
- निर्भया की मां ने कहा है कि मैं चाहती हूं कि इस एनकाउंटर के बाद पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. आज एक नज़ीर पेश की गई है. मैं पुलिस को बहुत बहुत धन्यवाद देती हूं. मुझे सात साल बाद भी इंसाफ नहीं मिला है. लेकिन आज जो हुआ है वह मिसाल है. अब अपराधियों के अंदर डर बैठेगा.
- रेप पीड़िता के पिता और बहन ने कहा है कि आज हम सरकार और पुलिस के शुक्रगुजार हैं. पीड़िता की बहन ने कहा है कि आज हमारे साथ न्याय हो गया है. आज जो हुआ है वह अपराधियों के लिए एक उदाहरण है. वहीं पिता ने कहा है कि हमें 10 दिन बाद आखिरकार न्याय मिल गया. आज हमारी बच्ची को इंसाफ मिल गया है.
- तेलंगाना के कानून मंत्री रेड्डी ने कहा है कि आरोपियों को आज भगवान ने सजा दी है.
- दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष और महिला सुरक्षा के लिए पिछले कई दिनों से अनशन पर बैठी स्वाति मालिवाल ने कहा है कि आज उन आरोपियों के साथ जो हुआ है, अच्छा हुआ है. हालांकि उन्होंने कहा कि मैं अपना आमरण अनशन अभी भी जारी रखूंगी.
Rekha Sharma, National Commission for Women on #Telangana encounter: As a common citizen I am feeling happy that this was the end we all wanted for them. But this end was supposed to be through the legal system. It should have happened through proper channels. pic.twitter.com/FISS5EVQyF
— ANI (@ANI) December 6, 2019
- सुप्रीम कोर्ट की वकील वृंदा ग्रोवर ने पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की. उन्होंने कहा कि पुलिस पर मुकदमा दर्ज किया जानिए और पूरे मामले की स्वतंत्र न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए. महिला के नाम में कोई भी पुलिस एनकाउंटर करना गलत है.
- राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, ‘एनकाउंटर हमेशा ठीक नहीं होते हैं. इस मामले में पुलिस के दावे के मुताबिक आरोपी बंदूक छीन कर भाग रहे थे. ऐसे में शायद उनका फैसला ठीक है. हमारी मांग थी कि आरोपियों को फांसी की सजा मिले, लेकिन कानूनी प्रक्रिया के तहत. हम चाहते थे कि स्पीडी जस्टिस हो. पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत ही कार्रवाई होनी चाहिए. आज लोग एनकाउंटर से खुश हैं, लेकिन हमारा संविधान है, कानूनी प्रक्रिया है.’
- इस मामले में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि बलात्कारियों में दहशत पैदा करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को हैदराबाद पुलिस से सीख लेनी चाहिए. मैं जब मुख्यमंत्री थी तब अपनी पार्टी के आरोपी लोगों को भी जेल भेजा था. उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस को अपना रवैया बदलना चाहिए.
- हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस में चारों आरोपियों का शुक्रवार सुबह 3 से 6 बजे के बीच एनकाउंटर कर दिया गया है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने क्राइम सीन रिक्रिएट के दौरान हमला कर दिया और हथियार छीनकर भागने की कोशिश करने लगे. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को मार गिराया.