हैदराबाद गैंगरेप हत्या: शमशाबाद थाने के SI समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले (Hyderabad Doctor Gang Rape Murder Case) में एक एसआई (SI) समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
हैदराबाद. शमशाबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले (Hyderabad Doctor Gang Rape Murder Case) में लापरवाही बरतने पर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित (Policemen Suspended) कर दिया गया है. पीड़िता के परिजनों ने शिकायत की थी कि घटना की रात एफआईआर (FIR) दर्ज करने के बजाय उन्हें काफी देर तक भटकाया गया. उसके बाद विभाग जांच में भी एफआईआर दर्ज करने में लापरवाही का मामला सामने आया.
इस मामले में शमशाबाद पुलिस स्टेशन (Shamshabad Police Station) के एसआई रवि कुमार, राजीव गांधी एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पर तैनात हेड कांस्टेबल वेणु गोपाल रेड्डी और राजीव गांधी एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पर तैनात हेड कांस्टेबल सत्यनारायण गौड को निलंबित कर दिया गया है.
कार्रवाई में की गई देर
पुलिस ने बताया कि महिला डॉक्टर के लापता होने संबंधी मामले में कार्रवाई करने में देर की गई. मामले की विभागीय जांच में पाया गया कि 27-28 नवंबर की दरम्यानी रात इन पुलिसकर्मियों ने लापरवाही बरती थी. जानकारी मिलने के बाद भी समय से संज्ञान नहीं लिया गया. पीड़ित परिवार को काफी देर तक भटकाया गया.
घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने घटना के बाद काफी समय तक उन्हें भटकाती रही. मामला दर्ज करने के नाम के पीड़ित परिवार को काफी देर तक गुमराह किया गया. इस मामला पर पीड़िता की बहन ने कहा था कि अगर पुलिस ने रात में ही मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी होती तो शायद आज उनकी बहन जिंदा होती.
जिस थाने में बंद थे आरोपी उसे भीड़ ने घेरा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
हैदराबाद में शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों ने उस थाने के बाहर प्रदर्शन किया, जहां डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के आरोपियों को बंद किया गया था. थाने में बाहर इक्ट्ठे होकर सैकड़ों में विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे. भीड़ को बेकाबू होता देख पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज की.