LIVE:योगी ने हाथरस केस की जांच CBI से कराने के आदेश दिए; पीड़ित परिवार से बंद कमरे में करीब 50 मिनट तक चली राहुल-प्रियंका की मुलाकात

Hathras Rape Case LIVE Updates: हाथरस जाने के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का काफिला कुछ देर के लिए मथुरा में रूका था. इनके काफिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल भी शामिल हैं. यह सभी लोग पीड़ित परिवार से मिलने यहां जा रहे थे.

0 1,000,373

नई दिल्ली. हाथरस गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलने जा रहीं प्रियंका गांधी से पुलिस ने बदतमीजी की और एक पुलिसवाले ने उनका कुर्ता खींचा। हाथरस में प्रियंका और राहुल शनिवार शाम को पहुंचे। यहां करीब 50 मिनट तक बंद कमरे में पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हम इस परिवार के साथ खड़े हैं। यूपी सरकार इस परिवार को सुरक्षा देने में फेल हो गई। यह सरकार की जिम्मेदारी थी। प्रियंका ने कहा कि जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिलता, हमें ना वो (यूपी सरकार) रोक सकते हैं और ना हम रुकेंगे।

इस बीच योगी सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं।

 

राहुल-प्रियंका को दिल्ली-नोएडा फ्लाइ वे पर रोका गया था

राहुल-प्रियंका के साथ कांग्रेस के 35 सांसद जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दिल्ली-नोएडा फ्लाइ वे (नोएडा बॉर्डर) पर रोक दिया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। बातचीत के बाद पुलिस ने राहुल और प्रियंका को जाने की इजाजत दे दी। इसके बावजूद कांग्रेस समर्थक हंगामा करते रहे, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

हाथरस के लिए रवाना होने से पहले राहुल ने ट्वीट किया था, ‘दुनिया की कोई ताकत मुझे पीड़ित परिवार से मिलने से नहीं रोक सकती।’ प्रियंका ने कहा था कि अगर इस बार भी नहीं जाने दिया तो हम फिर कोशिश करेंगे।

इससे पहले गुरुवार को राहुल और प्रियंका को हाथरस जाते वक्त ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रोक दिया गया था। दोनों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनसे कहा कि आपने धारा 188 का वॉयलेशन किया है। पुलिस ने राहुल की कॉलर भी पकड़ी थी। धक्कामुक्की में वे नीचे गिर गए, और हाथ में चोट लग गई। राहुल और प्रियंका को 4 घंटे हिरासत में रखने के बाद छोड़ा गया।

सूत्रों ने बताया, ‘कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल परिवार से मुलाकात कर उनकी चिंताएं सुनेगा और पीड़िता एवं परिवार के लिए न्याय की मांग करेगा.’ इससे पहले, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पुलिस ने गुरुवार को पीड़िता के परिवार से मुलाकात के लिए हाथरस जाने से रोककर हिरासत में ले लिया था.

दूसरी तरफ, कांग्रेस ने दावा किया कि राहुल और प्रियंका को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गौरतलब है कि 14 सितम्बर को हाथरस में चार युवकों ने 19 वर्षीय दलित लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया था.

अभी बंद कमरे में पीड़ित परिवार से मिल रहे हैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी. सूत्रों के मुताबिक उनके साथ कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी भी वहां मौजूद हैं

पीड़ित के भाई ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि जब तक परिवार को इंसाफ नहीं मिलता, बहन के हत्यारों को फांसी की सजा नहीं मिलती तब तक वो उसकी अस्थियों का विसर्जन नहीं करेंगे

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मंगलवार को उसकी मौत हो गई जिसके बाद बुधवार की रात को उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें रात में अंतिम संस्कार करने के लिए बाध्य किया. बहरहाल, स्थानीय पुलिस का कहना है कि ‘परिवार की इच्छा के मुताबिक’ अंतिम संस्कार किया गया.

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ 35 सांसद भी हाथरस कूच करने वाले हैं. कांग्रेस के ये सभी नेता हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलना चाहते हैं. राहुल गांधी ने पहले ही कहा है कि वह पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हाथरस जा रहे हैं

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.