LIVE:योगी ने हाथरस केस की जांच CBI से कराने के आदेश दिए; पीड़ित परिवार से बंद कमरे में करीब 50 मिनट तक चली राहुल-प्रियंका की मुलाकात
Hathras Rape Case LIVE Updates: हाथरस जाने के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का काफिला कुछ देर के लिए मथुरा में रूका था. इनके काफिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल भी शामिल हैं. यह सभी लोग पीड़ित परिवार से मिलने यहां जा रहे थे.
नई दिल्ली. हाथरस गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलने जा रहीं प्रियंका गांधी से पुलिस ने बदतमीजी की और एक पुलिसवाले ने उनका कुर्ता खींचा। हाथरस में प्रियंका और राहुल शनिवार शाम को पहुंचे। यहां करीब 50 मिनट तक बंद कमरे में पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हम इस परिवार के साथ खड़े हैं। यूपी सरकार इस परिवार को सुरक्षा देने में फेल हो गई। यह सरकार की जिम्मेदारी थी। प्रियंका ने कहा कि जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिलता, हमें ना वो (यूपी सरकार) रोक सकते हैं और ना हम रुकेंगे।
इस बीच योगी सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने सम्पूर्ण हाथरस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराए जाने के आदेश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 3, 2020
राहुल-प्रियंका को दिल्ली-नोएडा फ्लाइ वे पर रोका गया था
राहुल-प्रियंका के साथ कांग्रेस के 35 सांसद जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दिल्ली-नोएडा फ्लाइ वे (नोएडा बॉर्डर) पर रोक दिया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। बातचीत के बाद पुलिस ने राहुल और प्रियंका को जाने की इजाजत दे दी। इसके बावजूद कांग्रेस समर्थक हंगामा करते रहे, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
हाथरस के लिए रवाना होने से पहले राहुल ने ट्वीट किया था, ‘दुनिया की कोई ताकत मुझे पीड़ित परिवार से मिलने से नहीं रोक सकती।’ प्रियंका ने कहा था कि अगर इस बार भी नहीं जाने दिया तो हम फिर कोशिश करेंगे।
इस प्यारी बच्ची और उसके परिवार के साथ UP सरकार और उसकी पुलिस द्वारा किया जा रहा व्यवहार मुझे स्वीकार नहीं।
किसी भी हिन्दुस्तानी को ये स्वीकार नहीं करना चाहिए।#HathrasHorror
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2020
इससे पहले गुरुवार को राहुल और प्रियंका को हाथरस जाते वक्त ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रोक दिया गया था। दोनों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनसे कहा कि आपने धारा 188 का वॉयलेशन किया है। पुलिस ने राहुल की कॉलर भी पकड़ी थी। धक्कामुक्की में वे नीचे गिर गए, और हाथ में चोट लग गई। राहुल और प्रियंका को 4 घंटे हिरासत में रखने के बाद छोड़ा गया।
Hathras: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra interacts with the family members of the alleged gangrape victim. pic.twitter.com/1yPItFq1EG
— ANI UP (@ANINewsUP) October 3, 2020
सूत्रों ने बताया, ‘कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल परिवार से मुलाकात कर उनकी चिंताएं सुनेगा और पीड़िता एवं परिवार के लिए न्याय की मांग करेगा.’ इससे पहले, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पुलिस ने गुरुवार को पीड़िता के परिवार से मुलाकात के लिए हाथरस जाने से रोककर हिरासत में ले लिया था.
#WATCH: Congress leaders Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra arrive at the residence of the victim of #HathrasIncident. pic.twitter.com/98xDRRSfY0
— ANI UP (@ANINewsUP) October 3, 2020
दूसरी तरफ, कांग्रेस ने दावा किया कि राहुल और प्रियंका को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गौरतलब है कि 14 सितम्बर को हाथरस में चार युवकों ने 19 वर्षीय दलित लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया था.
यूपी सरकार नैतिक रूप से भ्रष्ट है।
पीड़िता को इलाज नहीं मिला, समय पर शिकायत नहीं लिखी, शव को जबरदस्ती जलाया, परिवार कैद में है, उन्हें दबाया जा रहा है – अब उन्हें धमकी दी जा रही कि नार्को टेस्ट होगा।
ये व्यवहार देश को मँजूर नहीं।
पीड़िता के परिवार को धमकाना बंद कीजिए।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 3, 2020
अभी बंद कमरे में पीड़ित परिवार से मिल रहे हैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी. सूत्रों के मुताबिक उनके साथ कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी भी वहां मौजूद हैं
पीड़ित के भाई ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि जब तक परिवार को इंसाफ नहीं मिलता, बहन के हत्यारों को फांसी की सजा नहीं मिलती तब तक वो उसकी अस्थियों का विसर्जन नहीं करेंगे
We are not satisfied with the ongoing investigation as we have not got answers to our questions till now. District Magistrate (DM) who threatened us openly has not been suspended yet: Brother of the victim of #HathrasCase. pic.twitter.com/Eyzh4OxnZx
— ANI UP (@ANINewsUP) October 3, 2020
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मंगलवार को उसकी मौत हो गई जिसके बाद बुधवार की रात को उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें रात में अंतिम संस्कार करने के लिए बाध्य किया. बहरहाल, स्थानीय पुलिस का कहना है कि ‘परिवार की इच्छा के मुताबिक’ अंतिम संस्कार किया गया.
#WATCH: Congress leaders Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra arrive at the residence of the victim of #HathrasIncident. pic.twitter.com/98xDRRSfY0
— ANI UP (@ANINewsUP) October 3, 2020
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ 35 सांसद भी हाथरस कूच करने वाले हैं. कांग्रेस के ये सभी नेता हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलना चाहते हैं. राहुल गांधी ने पहले ही कहा है कि वह पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हाथरस जा रहे हैं
बेहद शर्मनाक,हाथरस की बेटी के लिए ग़म और शोक मनाने निकले भइया बहना का असली चेहरा देख लीजिए,देखिए कि कैमरा देखते ही मातम मनाने वाले राहु़ल प्रियंका गाड़ी में कैसे हंसी ठहाके लगाते मस्ती करते हाथरस आ रहे,दरअसल ये ख़ुशी UP में नफरत की आग फैलाने को लेकर है,हाथरस बहाना है,UP जलाना है। pic.twitter.com/qZlCJg0Viz
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) October 3, 2020