US में मोदी का भव्य सम्मान, इमरान की अनदेखी, भड़के पाकिस्तानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात दिनों के अमेरिकी दौरे पर हैं. आज उन्होंने ह्यूस्टन में सिख, बोहरा और कश्मीरी पंडितों के एक-एक प्रतिनिधिमंडल से अलग-अलग मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री लोगों से बात करते दिखे और फोटो खिंचवाई.कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल सुरिंदर कौल ने पीएम मोदी के हाथों को चूम लिया. उन्होंने पीएम मोदी से कहा, ''सात लाख कश्मीरी पंडितों की तरफ से आपको धन्यवाद.'' इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपने जो कष्ट झेला है वो भी कम नहीं है.
एक तरफ जहां पीएम मोदी हाउडी मोदी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन शहर पहुंच चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी राष्ट्रपति ट्रंप से मदद की गुहार लगाने के लिए अमेरिका पहुंचे हैं. अमेरिका के ह्यूस्टन में पीएम मोदी का भव्य स्वागत देखकर अब पाक पत्रकार और लोग ही अपने पीएम इमरान खान का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा रहे हैं.
दरअसल जब पीएम मोदी वहां पहुंचे तो अमेरिकी सरकार के कई मंत्री और अधिकारी उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे थे और उन्हें वहां रेड कॉर्पेट ग्रैंड वेलकम दिया गया. जबकि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के अमेरिका पहुंचने पर उन्हें ऐसा कोई भव्य स्वागत नहीं मिला.
पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने एक ट्वीट के जरिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए वीडियो शेयर किया, जिसमें भारत-पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सम्मान में अंतर को बताया. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि इमरान के स्वागत के लिए वहां अमेरिकी सरकार का कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं था.इमरान खान के लिए रेड कॉर्पेट तो दूर अमेरिकी सरकार का कोई अधिकारी भी वहां नजर नहीं आया. वहां सिर्फ पाकिस्तान के ही अधिकारी उनके स्वागत के लिए मौजूद थे. इस पर किसी ट्विटर यूजर ने इमरान खान का एक मीम शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि इमरान खान भी अपना चेहरा छुपाकर हाउडी मोदी कार्यक्रम देखने पहुंचे हैं.
वहीं कुछ लोगों ने पाकिस्तान की खराब अर्थव्यवस्था को लेकर भी इमरान खान का मीम शेयर किया है, जिसमें एक बार फिर वो मदद के लिए दूसरों के आगे हाथ फैलाए दिख रहे हैं.एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर ने इमरान खान को सम्मान नहीं मिलने पर तंज कसते हुए खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन की तस्वीर शेयर की है, जिस पर लिखा हुआ है कि पाकिस्तान बेहद शांतिप्रिय देश है क्योंकि मैंने खुद यहां शांति से दस साल गुजारे हैं.
ह्यूस्टन में कश्मीरी पंडितों से मिले पीएम मोदी, कहा- आपने जो कष्ट झेला वो कम नहीं है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात दिनों के अमेरिकी दौरे पर हैं. आज उन्होंने ह्यूस्टन में सिख, बोहरा और कश्मीरी पंडितों के एक-एक प्रतिनिधिमंडल से अलग-अलग मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री लोगों से बात करते दिखे और फोटो खिंचवाई.कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल सुरिंदर कौल ने पीएम मोदी के हाथों को चूम लिया. उन्होंने पीएम मोदी से कहा, ”सात लाख कश्मीरी पंडितों की तरफ से आपको धन्यवाद.” इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपने जो कष्ट झेला है वो भी कम नहीं है.
सुरिंदर कौल ने बताया, ”पीएम ने कहा कि कश्मीरी पंडितों ने बहुत पीड़ा सही है. हम नया कश्मीर बनाएंगे. मैंने समुदाय की ओर से एक ज्ञापन दिया. उसने स्वीकार कर लिया.” उन्होंने कहा, ”हमने एतिहासिक फैसले (अनुच्छेद 370) के लिए दुनिया भर के सात लाख कश्मीरी पंडितों की ओर से उन्हें धन्यवाद दिया. हमने उन्हें (पीएम मोदी) आश्वासन दिया कि हमारा समुदाय कश्मीर के लिए आपके सपने को पूरा करने के लिए सरकार के साथ काम करेगा.”
प्रधानमंत्री से बोहरा समुदाय के लोगों ने भी मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने पीएम मोदी को चादर ओढ़ाकर स्वागत किया. पीएम ने लोगों से बात भी की.
#WATCH United States: A delegation of Kashmiri Pandits meets and interacts with Prime Minister Narendra Modi. A member kisses PM Modi's hands and says, "Thank you on behalf of 7 Lakh Kashmiri Pandits." pic.twitter.com/8xKBqNlOvM
— ANI (@ANI) September 22, 2019
बोहरा कम्यूनिटी के प्रतिनिधियों ने किया पीएम का स्वागत
#WATCH United States: Members of Bohra community meet and interact with Prime Minister Narendra Modi, in Houston. They also felicitated the Prime Minister. pic.twitter.com/KjKrgcSnRx
— ANI (@ANI) September 22, 2019
पीएम मोदी सिख समुदाय से भी मिले. अर्विन (कैलिफ़ोर्निया) के कमिश्नर अविंदर चावला ने कहा कि हमने एक ज्ञापन सौंपा और सिख समुदाय के लिए किए गए कामों के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया. हमने उन्हें करतारपुर कॉरिडोर के लिए धन्यवाद दिया. राष्ट्रपति ट्रंप (हाउडी मोदी में) यहां आ रहे हैं, यह दर्शाता है कि एक नेता के तौर पर पीएम मोदी कितना महत्वपूर्ण हैं.
‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे और मोदी 50,000 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी लोगों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को ह्यूस्टन पहुंचे और उन्होंने यहीं के अंदाज में कहा ‘हाउडी ह्यूस्टन’. पीएम मोदी ने आज अग्रणी ऊर्जा कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ मुलाकात की.
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi interacts with members of Sikh community in Houston. During the interaction they congratulated PM Modi on some decisions taken by the Government of India. The community has also submitted a memorandum to the PM. #UnitedStates pic.twitter.com/uSBIgrEEfX
— ANI (@ANI) September 22, 2019
ह्यूस्टन के बाद मोदी न्यूयार्क जाएंगे. मोदी मंगलवार को ट्रंप से न्यूयार्क में मिलेंगे. न्यूयार्क की बैठक में आगामी वर्षों के लिए दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की दिशा तय होने की संभावना है.