PAK का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन, बस अब ये है आखिरी रास्ता

धवार को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले के दौरान पूरा पाकिस्तान न्यूजीलैंड के लिए जीत की दुआ कर रहा था. लेकिन इंग्लैंड की खतरनाक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की दुआ काम नहीं आई. यहां से पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लग रहा है. आइए जानते हैं कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान?

0 799,207

चेस्टर ली स्ट्रीट.आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के एक अहम मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड पर मिली इंग्लैंड की जीत के साथ ही वर्ल्ड कप से पाकिस्तान का खेल भी लगभग खत्म हो गया है. इंग्लैंड वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई. उसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं.बुधवार को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले के दौरान पूरा पाकिस्तान न्यूजीलैंड के लिए जीत की दुआ कर रहा था. लेकिन इंग्लैंड की खतरनाक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की दुआ काम नहीं आई. यहां से पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लग रहा है. आइए जानते हैं कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान?

PAK का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन, बस अब ये है आखिरी रास्ता

पाकिस्तान के लिए जीत का समीकरण नंबर 1
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान अगर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करता है, तो उसे जीत के लिए 50 ओवर में कम से कम 350 रन बनाने होंगे. अगर वो 350 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो गेंदबाजी में भी दम दिखाना होगा. बांग्लादेश की टीम को महज 39 रन पर समेटना होगा. कुल मिलाकर गणित ये है कि 350 रन बनाकर पाकिस्तान को 311 रनों से जीत हासिल करनी होगी.

पाकिस्तान के लिए जीत का समीकरण नंबर 2
दूसरे समीकरण के मुताबिक पाकिस्तान को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी होगी और 50 ओवर में 400 रन बनाने होंगे. इसके बाद बांग्लादेश की टीम को 84 रन पर समेटना होगा, तब जाकर उसे 316 रन से जीत हासिल होगी. ऐसा करने से पाकिस्तान का रन रेट 11 अंक वाले न्यूजीलैंड से ज्यादा हो जाएगा. इससे पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.

पाकिस्तान के लिए जीत का समीकरण नंबर 3
तीसरा समीकरण यह कहता है कि पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 450 रन बनाने होंगे. इसके बाद बांग्लादेश की टीम को 129 पर ऑलआउट करना होगा. यह इसलिए जरूरी है क्योंकि 450 के स्कोर पर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को 321 रनों के अंतर से जीत हासिल करनी होगी. सौ बात कि एक बात यह है कि अगर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 450 रन बनाता है तो उसे 321 रनों के अंतर से जीत हासिल करना होगा.

टॉस हारने की स्थिति में सारा खेल बांग्लादेश के हाथ में होगा क्योंकि अगर बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनती है तो पाकिस्तान पहली गेंद फेंकने से पहले ही वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो जाएगा. क्योंकि ऐसी हालत में पाकिस्तान का रन रेट न्यूजीलैंड के रन रेट से कम हो जाएगा और पाकिस्तान की टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना अधूरा रह जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.