नक्सल प्रभावित राज्यों के साथ अमित शाह की बैठक आज, ममता नहीं होंगी शामिल

बैठक में छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को न्योता दिया गया है.

0 944,570

 

न‎ई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. यह बैठक सुबह 11 बजे विज्ञान भवन में होगी. इस बैठक में छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को न्योता दिया गया है. इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी.

ऐसा पहली बार है जब अमित शाह नक्सलवाद के मुद्दे पर किसी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पौने दस बजे दिल्ली पहुंच रहे हैं. बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंच गए हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बैठक से दूर रहने का फैसला किया है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.