कश्मीर से अमित शाह का एलान, ‘हर हाल में सुधारेंगे कश्मीर के हालात’ आज कर सकते हैं बाबा बर्फानी के दर्शन
अमित शाह के जम्मू-कश्मीर के दौरे के आज दूसरा दिन है. कल सभी अधिकारियों से बैठक में अमित शाह ने कहा कि हर हाल में कश्मीर के हालात सुधारे जाएं. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यहां देश विरोधी गतिविधियां बर्दास्त नहीं की जाएंगी.
श्रीनगर: दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एलान किया है कि अब देश विरोधी गतिविधि कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. उन्होंने कहा कि सरकार हर हाल में कश्मीर के हालात सुधारेगी. गृह मंत्री का पदभार संभालने के बाद अमित शाह का जम्मू-कश्मीर का यह पहला दौरा है. अमित शाह के जम्मू-कश्मीर के दौरे के आज दूसरा दिन है.
Jammu & Kashmir: Union Home Minister Amit Shah arrives at the residence of Arshad Khan, SHO Anantnag in Srinagar, who lost his life in a terror attack on June 12. pic.twitter.com/VtgolG0e1B
— ANI (@ANI) June 27, 2019
यूनिफाइड हेडक्वार्टर की बैठक की अगुवाई करेंगे शाह
वह श्रीनगर में एसकेआईसीसी में सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक यूनिफाइड हेडक्वार्टर की बैठक की अगुवाई करेंगे. यहां पर पूरे राज्य के हालात की समीक्षा की जाएगी. शाह आगामी अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा समीक्षा बैठक को भी संबोधित करेंगे. इस साल अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरु होगी और यात्रा की समाप्ति 15 अगस्त को होगी.
देश विरोधी गतिविधियां बर्दास्त नहीं की जाएंगी- अमित शाह
जम्मू-कश्मीर पहुंचकर शाह ने नेहरू गेस्ट हाउस में बैठक की. बैठक में सभी अधिकारियों से अमित शाह ने एक ही बात कही. उन्होंने कहा कि हर हाल में कश्मीर के हालात सुधारे जाएं. उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यहां देश विरोधी गतिविधियां बर्दास्त नहीं की जाएंगी. उन्होंने यूनिफाइड कमाण्ड के सदस्य विभागों के उच्चाधिकारियों से वन टू वन किया. सूत्रों से मुताबिक गृह मंत्री ने डीजी जे एन्ड के पुलिस, बीएसएफ डीजी, सीआरपीएफ डीजी, आर्मी के उधमपुर कमांडर, चीफ सेक्रेटरी जम्मू-कश्मीर के साथ भी बातचीत की.
अमरनाथ गुफा के दर्शन कर सकते हैं शाह
बता दें कि संभावना है कि अमित शाह राज्यपाल सत्यपाल मलिक के साथ अमरनाथ गुफा में दर्शन के लिए जा सकते है. जिसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. इसके बाद सुबह 10.30 से दोपहर 2.30 बजे तक विभिन्न प्रतिनिधिमंडलो से मुलाकात करेंगे. वह राज्य में आतंकी हमले में मारे गए पुलिसकर्मी अरशद खान के घर भी जा सकते हैं.अमित शाह के साथ केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा समेत गृह मंत्रालय के उच्चाधिकारियों की टीम भी पहुंची है.
अनंतनाग: शहीद पुलिस इंस्पेक्टर अरशद खान के परिवार से मिले अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दो दिन के दौरे पर हैं. इस बीच अमित शाह शहीद जवान अरशद खान के परिवार से मिलने उनके घर पहुंच गए हैं. अरशद खान 12 जून को अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. वह अनंतनाग सदर के एसएचओ थे.गौरतलब है कि 12 जून की शाम मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया था. हमला अनंतनाग बस स्टैंड के समीप केपी रोड पर हुआ था. हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए थे. जबकि कई अन्य घायल हो गए थे.
अल उमर मुजाहिद्दीन ने ली थी जिम्मेदारी
अल उमर मुजाहिद्दीन नाम के आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. मूल रूप से कश्मीर का रहने वाला पाकिस्तानी आतंकवादी मुश्ताक अहमद जरगर इस संगठन का मुखिया है. इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी-814 के हाइजैक होने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने जिन तीन आतंकवादियों को रिहा किया था, उनमें मसूद अजहर और शेख अहमद उमर सईद के साथ जरगर भी था. जरगर को इस आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.
मंत्रालय संभालते ही सामने आई थी परिसीमन की बात
अमित शाह ने जब मंत्रालय संभाला था, तो परिसीमन की बात सामने आई. घाटी में अभी कुल 87 सीटें हैं, जिनमें कश्मीर का हिस्सा ज्यादा है. परिसीमन होता है तो जम्मू में विधानसभा सीटें भी बढ़ सकती हैं. हालांकि, गृह मंत्रालय ने किसी तरह की चर्चा से इनकार कर दिया था.