पाक और अफगानिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों ने CAA के समर्थन में किया प्रदर्शन

पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदू और शर्णार्थियों ने राजघाट पर नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी हाथ में तिरंगा और मोदी सरकार के समर्थन की तख्तियां लिए नजर आए.

0 1,000,125

नई दिल्ली: नागरिक संसोधन कानून के खिलाफ अब तक दिल्ली में अलग अलग जगह पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. लेकिन राजधानी दिल्ली के राजघाट पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए वहां के अल्पसंख्य समुदाय के लोगों ने कानून के समर्थन में प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पर हुआ. जिसमें कई हिंदू और बाकी समुदाय से आए लोग शामिल हुए. ये प्रदर्शन हिंदू शरणार्थी अधिकार मंच की तरफ किया गया.

 

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन हुए धरने में ज्यादातर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हिन्दू हैं. इनके अलावा इस प्रदर्शन में अफगानिस्तान से पलायन कर आए सिख समुदाय के लोग भी शामिल हुए. प्रदर्शन में आए ज्यादातार पाकिस्तान से आने वाले हिंदू शरणार्थी उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला, आदर्श नगर और रोहिणी इलाके में रहने वाले हैं. वहीं अफगानिस्तान से आए सिख दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली से आए थे. इस प्रदर्शन में करीब 700 से 800 लोग हाथों में तिरंगा लिए मोदी सरकार के समर्थन में छपे बैनर के साथ नजर आए.

 

समर्थन में आए इन लोगो का कहना है की ये लोग पाकिस्तान के सिंध प्रांत में प्रताड़ना की वजह से यहां पहुंचे हैं. इन्होंने मजबूर होकर अपने घर को छोड़ा है. इनका कहना इस कानून से इनको भारत की नागरिकता मिलेगी. वहीं इस कानून से किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी. इस प्रदर्शन में आए हनुमान प्रसाद का कहना था कि ” इस कानून से हमें नागरिकता मिलेगी और उसके बाद वो भी सुविधा भी मिलेगी जो अब तक नहीं मिल रही थी. अब हमारे बच्चे अच्छी पढ़ाई कर सकेंगे. वहीं ये बिल किसी की नागरिकता नहीं लेगा सिर्फ हमें नागरिकता देगा.”

 

वहीं अफगानिस्तान से तजिंदर सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया की ” वहां परेशानी बढ़ने लगी इसीलिए यहां आए. वहां लोग कहते थे तुम भारत जाओ या इस्लाम कबूल करो, इसलिए आना पड़ा.” अफगानिस्तान से सिर्फ सिख ही नहीं बल्कि हिन्दू भी शामिल हुए थे. इन लोगों के मुताबिक 1989 में बड़ी संख्या में हिंदू और सिखों ने अफगानिस्तान से भारत में पलायन किया. ये सिख भारत के कई हिस्सों में खासकर दिल्ली और पंजाब में आ बसे हैं.

 

वहीं इस कानून को लेकर को विरोध हो रहा है उस पर उनका कहना था ” आज जो कानून है वो हमें नागरिकता देता है किसी की छीनता नहीं है तो फिर इसका विरोध क्यों हो रहा है. इस प्रदर्शन में पुरुषों के साथ साथ बड़ी संख्या में महिलएं और बच्चे भी शामिल हुए. ये लोग भारत में अलग अलग इस कानून के खिलाफ हो रहे विरोध से भी हैरान हैं. इस विरोध प्रदर्शन के जवाब में ही ये प्रदर्शन था.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.