गुजरात के नए CM की नई टीम:भूपेंद्र पटेल कैबिनेट में 24 मंत्री शामिल, रुपाणी मंत्रिमंडल के सभी 22 बाहर; बदलाव के साथ 2022 के चुनाव की तैयारी

0 999,125

गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को अपनी पूरी नई टीम बना ली। राजभवन में दोपहर 1:30 बजे हुई शपथ में 24 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। 10 कैबिनेट और 14 राज्य मंत्री हैं। पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की 22 मंत्रियों वाली पूरी टीम बाहर हो गई है, इनमें पूर्व उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी शामिल हैं। नई कैबिनेट की पहली मीटिंग शाम 4:30 बजे होगी। बताया जा रहा है कि इसी मीटिंग में प्रोफाइल का बंटवारा किया जाएगा।

ये 10 विधायक बने कैबिनेट मंत्री

नाम कहां से विधायक
राजेंद्र त्रिवेदी रवापुरा
जीतू वाघानी भावनगर पश्चिम
ऋषिकेष पटेल विसनगर
पूर्णेश मोदी सूरत पश्चिम
राघव पटेल जामनगर ग्रामीण
कनुभाई देसाई पारदी
किरीट सिंह राणा लिम्बड़ी
नरेश पटेल गंडेवी
प्रदीप सिंह परमार असरवा
अर्जुन सिंह चव्हाण महेमदावाद

ये 14 विधायक बने राज्य मंत्री

नाम कहां से विधायक
हर्ष सांघवी माजरा
जगदीश पांचाल निकोल
बृजेश मेरजा मोरबी
जीतू भाई चौधरी कपराड़ा
मनीषा वकील बडोदरा
मुकेश पटेल ओलपाड़
निमिषाबेन सुतार मोरवा हदफ
अरविंद रैयाणी राजकोट
कुबेर सिंह डिंडोर संत रामपुर
कीर्ति सिंह वाघेला कंकराज
गजेंद्र सिंह परमार प्रांतिज
आरसी मकवाना महुवा
विनोद भाई मोराडिया कतारगाम
देवा भाई मालम केशोद

नई सरकार में नंबर-2 का दर्जा होगा राजेंद्र त्रिवेदी का
भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट के मंत्रियों ने 5-5 के गुट में शपथ ली। सबसे पहले शपथ लेने वाले थे राजेंद्र त्रिवेदी, जिन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पद से आज ही इस्तीफा दिया। इस्तीफे के करीब एक घंटे बाद ही वे मंत्री बना दिए गए। बताया जा रहा है कि पटेल की टीम में उनका दर्जा नंबर-2 का होगा।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार में राजेंद्र त्रिवेदी का दर्जा नंबर-2 का होगा।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार में राजेंद्र त्रिवेदी का दर्जा नंबर-2 का होगा।

कलह के चलते टला था शपथ ग्रहण, नाराजगी जताने वाले बाहर
पहले शपथ ग्रहण बुधवार दोपहर होना था, लेकिन नए मंत्रिमंडल को लेकर रुपाणी और पूर्व डिप्टी CM नितिन पटेल नाराज थे। इसे लेकर बुधवार को सुबह से रात तक विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी रहा। इसके बाद हाईकमान ने नाराज नेताओं को मनाने का जिम्मा रुपाणी पर ही छोड़ दिया था। आज जब शपथ ग्रहण हुआ तो नाराजगी जताने वाले सभी को कैबिनेट से बाहर कर दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.