जद-यू ने मणिपुर की भाजपा सरकार से समर्थन वापस लिया, कहा- NDA गठबंधन पर इसका असर नहीं पड़ेगा

0 998,915

मणिपुर में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार से नीतीश कुमार की JDU ने समर्थन वापस लिया है। पार्टी का एकमात्र विधायक अब विपक्ष में बैठेगा। हालांकि इससे सीएम बीरेन सिंह की सरकार पर असर नहीं पड़ेगा।

नवंबर 2024 में भाजपा सरकार में शामिल नेशनल पीपुल्स पार्टी ने समर्थन वापसी का ऐलान किया था। 60 सदस्यों वाली मणिपुर विधानसभा में NPP के 7 सदस्य हैं, जो भाजपा सरकार को समर्थन दे रहे थे। भाजपा के पास 32 सदस्य हैं, जबकि बहुमत का आंकड़ा 31 हैं। ऐसे में सरकार को फिलहाल खतरा नहीं है। जेडीयू ने कहा- इस समर्थन वापसी के बावजूद केंद्र और बिहार में NDA गठबंधन चलता रहेगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.