गुरदासपुर में मिला 2 किलोग्राम RDX:दीनानगर में बाहरी एरिया से बरामद हुआ; 7 दिन पहले भी अटारी बॉर्डर के पास मिला था बम

गुरदासपुर . पंजाब के गुरदासपुर जिले में शुक्रवार को 2 किलोग्राम आरडीएक्स मिला है। पुलिस ने दीनानगर कस्बे में बाहरी एरिया से यह विस्फोटक बरामद किया। सूचना मिली है कि विस्फोटक का इस्तेमाल दहशत फैलाने के लिए किया जाना था। इस घटना की जानकारी चंडीगढ़ में डीजीपी वीरेश कुमार भावरा खुद देने वाले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, 2 किलोग्राम RDX पुलिस ने एक सूचना के बाद दीनानगर के बाहरी हिस्से से जब्त किया। इस RDX का प्रयोग विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब को दहलाने में किया जाना था। पुलिस ने इस RDX को बरामद करके विदेशों में बैठे आतंकियों की दहशत फैलने की दूसरी कोशिश नाकामयाब कर दी है। गौरतलब है कि 7 दिन पहले अमृतसर के अटारी बॉर्डर के समीप गांव धनोआ खुर्द से पुलिस ने 5 किलोग्राम का बम बरामद किया था, जिसमें 2.5 किलोग्राम RDX प्रयोग किया गया था।

एक महीने पहले भी बरामद किया था RDX

यह पहला मौका नहीं है, जब गुरदासपुर के दीनानगर से RDX बरामद किया गया है। 1 दिसंबर 2021 को भी दीनानगर से 1 किलोग्राम RDX बरामद किया गया था। वहीं कुछ दिन बाद दोबारा से दीनानगर से टिफिन बम और हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए थे। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि पाकिस्तान का बॉर्डर करीब होने के चलते यहां तस्कर बम छिपा देते हैं, ताकि स्लीपर सेल के जरिए इनका प्रयोग करके पंजाब में दहशत फैलाई जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.