हरियाणा हिंसा में अब पाकिस्तानी कनेक्शन:इस्लामाबाद-लाहौर में बैठकर भड़काऊ पोस्ट कर रहा था यूजर, खुद को राजस्थान का बताया
हरियाणा की नूंह हिंसा में अब पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। हरियाणा पुलिस की जांच में पाकिस्तानी यू-ट्यूबर जीशान मुश्ताक के बारे में पता चला है। उसने भड़काऊ वीडियो पोस्ट किए।
भास्कर को पुलिस सूत्रों ने बताया कि यू-ट्यूबर ने अहसान मेवाती पाकिस्तानी के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट बना रखा था। यूजर ने अपनी लोकेशन राजस्थान का अलवर बताई थी, हालांकि हकीकत में वह पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर से वीडियो पोस्ट कर रहा था।
जीशान ने पाकिस्तान एजुकेशन एंड रिसर्च नेटवर्क (PERN) के जरिए वीडियो अपलोड किए। इस सेंट्रलाइज्ड नेटवर्क से पाकिस्तान के एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस को इंटरनेट दिया जाता है। यह पाकिस्तान सरकार का ही हिस्सा है।
जीशान ने मोनू मानेसर को मारने और नूंह में हिंसा के लिए उकसाया था। जिस दिन हिंसा जारी थी, उसी दिन आगजनी-तोड़फोड़ के फुटेज भी जारी कर रहा था। पुलिस को शक है कि जीशान का नूंह में मजबूत नेटवर्क है। पुलिस ने अब तक की जांच के आधार पर केस दर्ज करने की तैयारी कर ली है।
सोशल मीडिया पर जीशान खुद को अहसान मेवाती बताता है
सोशल मीडिया पर अहसान मेवाती का प्रोफाइल वायरल हुआ, पुलिस एक्टिव हुई
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ऐसे कई सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच कर रही है, जो हाल ही में बनाए गए हैं। इनसे लगातार भड़काऊ पोस्ट और वीडियो अपलोड किए गए हैं। इनमें से एक अहसान मेवाती का प्रोफाइल वायरल है। अब तक की जांच में पता चला है कि यह जीशान का प्रोफाइल है। वो खुद को अलवर का बताता है। 31 जुलाई को जब नूंह में हिंसा भड़की हुई थी, तब उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे।
हरियाणा में स्ट्रॉन्ग कनेक्शन, वीडियो को 1 लाख 45 हजार लाइक्स मिले…4 जरूरी पॉइंट
1. सूत्रों के मुताबिक, जीशान ने अहसान मेवाती के नाम से भड़काऊ वीडियो अपलोड किए, उसके अलावा वो जो जानकारियां दे रहा था…उनसे जाहिर होता है कि हरियाणा में उसका स्ट्रॉन्ग कनेक्शन है। वीडियो पोस्ट होने के 48 घंटे के भीतर उन्हें 1 लाख 45 हजार लाइक्स मिले। उसके यू-ट्यूब चैनल पर 273 वीडियो पोस्ट किए गए हैं और 80 हजार फॉलोअर्स हैं।
2. जांच में सामने आया है कि जीशान का यू-ट्यूब हैंडल zeshanmushtaq668@gmail.com ई-मेल से रजिस्टर्ड था। जीशान ऊर्फ अहसान मेवाती जब वीडियो अपलोड कर रहा था तो उसकी लोकेशन इस्लामाबाद की मिली। उसका IP एड्रेस पाकिस्तानी नेटवर्क PERN में था।
3. जीशान 27 जुलाई को पाकिस्तान के पंजाब में सरगोढ़ा के करीब एक गांव में गया था। वहां उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया। इस दौरान उसने टेलेनॉर ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल किया। 1 अगस्त को वह लाहौर पहुंचा और Zong नेटवर्क का इस्तेमाल किया। इस दौरान वह एक क्रिकेट ग्राउंड के करीब था। यह जगह पंजाब सचिवालय के करीब है।
4. सूत्रों ने बताया कि जीशान फिलहाल 2 मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है। वह इनके जरिए वीडियो रिकॉर्ड करता है। इन मोबाइल्स के जरिए वो 11 ई-मेल ऑपरेट कर रहा है। वो यू-ट्यूब के अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव है।
नूंह में दूसरे दिन भी बुलडोजर एक्शन
इस बीच, नूंह में हुई हिंसा के 5 दिन बाद राज्य सरकार का बुलडोजर एक्शन दूसरे दिन भी जारी है। शनिवार को पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी 4 बुलडोजर लेकर नूंह पहुंचे। यहां नलहड़ रोड पर 30 मकान-दुकान गिरा दी गईं। अधिकारियों का कहना है कि ये अवैध निर्माण हैं और इनमें रहने वाले 31 जुलाई की हिंसा में शामिल थे।
VIDEO | Haryana authorities raze Sahara Family Restaurant in Nuh on the fourth day of the demolition drive amid heavy police deployment.
Nearly a dozen shops, including medical stores, were razed yesterday. pic.twitter.com/iDm9XCgeby
— Press Trust of India (@PTI_News) August 6, 2023
इससे पहले शुक्रवार को नूंह में ही 25 घर-दुकानों और रोहिंग्या की 250 झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया गया था। पुलिस ने इन्हें भी अवैध कब्जा करार दिया था।
गुरुग्राम बजरंग दल नेता की हत्या में CCTV मिला
नूंह में 31 जुलाई की हिंसा के बाद घर लौटते गुरुग्राम के बादशाहपुर के बजरंग दल मंडल संयोजक प्रदीप शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ CCTV फुटेज लगा है। इसमें एक संदिग्ध एम्बुलेंस दिखाई दी है। पुलिस को शक है कि इसी एंबुलेंस से प्रदीप शर्मा को यहां फेंका गया। 31 जुलाई की देर रात पुलिस ने उसे अधमरी हालत में अस्पताल पहुंचाया था।
एसीपी सोहना नवीन संधू के अनुसार प्रदीप शर्मा 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होने नूंह गया था। वहां पर हिंसा हुई। हिंसा के दौरान वो किसी सुरक्षित जगह पर छुपा रहा। देर रात साढ़े 10 बजे नूंह से वापस अपने घर भोंडसी लौट रहा था तो सोहना के रायपुर के पास दंगाइयों ने उसकी गाड़ी पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला बोल दिया।
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि एक एम्बुलेंस मस्जिद के सामने आकर रुकती है। तब उसकी डिग्गी बंद थी और फिर अंधेरे में एम्बुलेंस की डिग्गी को खोल कुछ फेंका गया था। इसके बाद एम्बुलेंस मौके से वापस जाती देखी जा रही है।
पलवल में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ और आगजनी की नई FIR
नूंह में हिंसा के बाद पलवल में हुए दंगों के संबंध में शहर थाना पुलिस ने बीती रात एक और एफआईआर दर्ज की है। इसमें उपद्रवियों ने धार्मिक स्थल पर पत्थरबाजी कर तोड़फोड़ करने के अलावा बाहर खड़ी स्कूटी में आग लगा दी। अन्य गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई।
VIDEO | Several accused arrested by the police in connection with the violence that broke out in Haryana's Nuh on July 31. pic.twitter.com/aYeGJhscLx
— Press Trust of India (@PTI_News) August 3, 2023
शहर थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार उन्हें शिकायत मिली कि 31 जुलाई की शाम के करीब छह बजे 30-35 उपद्रवी धार्मिक नारेबाजी करते हुए मस्जिद का दरवाजा खोलकर अंदर घुस आए और पत्थरबाजी करने लगे। अंदर पढ़ने वाले बच्चों समेत सभी लोग कमरों के दरवाजे बंद कर अंदर छिप गए। जिसके बाद उपद्रवी तोड़फोड़ और स्कूटी-साइकिल जलाने के बाद भाग गए।
फरीदाबाद में बिट्टू बजरंगी पर FIR, थाने से जमानत पर छोड़ा
नूंह हिंसा में उकसाने के आरोपी बिट्टू बजरंगी पर फरीदाबाद पुलिस थाने में FIR सामने आई है। धार्मिक भावनाओं को आहत करने का यह केस नूंह हिंसा के अगले दिन यानी 1 अगस्त को दर्ज हुआ। इसमें बिट्टू बजरंगी के लोकेशन बताकर उसके मेवात आने के लाइव वीडियो को आधार बनाया गया है। पुलिस ने कहा कि बिट्टू ने पाली गांव में समर्थकों के साथ ऐसी बातें कर लोगों को भड़काया है। हालांकि इसको लेकर फरीदाबाद पुलिस पर सवाल भी उठ रहे हैं कि उन्होंने केस के बाद थाने से ही बिट्टू को जमानत दे दी। इससे पहले भी बिट्टू पर 2 FIR दर्ज हैं।
वहीं इस मामले में फरीदाबाद पुलिस के पीआरओ सूबे सिंह ने कहा कि बिट्टू को थाने से ही जमानत दी गई क्योंकि इसके ऊपर जो एफआईआर दर्ज हुई, इसमें 7 साल से कम की सजा का प्रावधान है।
रोहतक में देर रात धार्मिक स्थल पर पथराव
नूंह, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हालात तनावपूर्ण हैं। चारों जिलों में पैरामिलिट्री फोर्सेज की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। नूंह, पलवल और फरीदाबाद में पूरे जिले और गुरुग्राम में मानेसर, पटौदी व सोहना में इंटरनेट 5 अगस्त यानी आज रात 12 बजे तक बंद है। राज्य के 9 जिलों में धारा 144 लागू है।
रोहतक में कलानौर के गांव आंवल में शुक्रवार देर रात को धर्म स्थल पर पथराव कर दिया गया। यहां 10-11 युवकों ने आकर हुड़दंग मचाया और ईंटें फेंकीं। हालांकि, पुलिस तुरंत वहां पहुंची और सिक्योरिटी तैनात कर दी।
करनाल में तरावड़ी शहर की सौकड़ा पुलिया और सब्जी मंडी के सामने बाइक सवार बदमाशों ने फल-सब्जियों की रेहड़ियां पलटकर हुड़दंग किया।
सरकार ने नूंह के SP-DC को हटाया
इसके साथ सरकार ने शुक्रवार देर शाम नूंह के DC प्रशांत पंवार को हटा दिया। उनकी जगह पर धीरेंद्र खड़ागटा को भेजा गया है। इससे पहले गुरुवार देर रात नूंह के SP वरूण सिंगला का ट्रांसफर कर दिया गया। नूंह में हिंसा के दौरान वह छुट्टी पर थे। उनकी जगह पर अब नरेंद्र बिजराणिया को नूंह का नया SP बनाया गया है।
सरकार के सूत्रों के मुताबिक नूंह में सरकार बड़े एक्शन की तैयारी में है। इसलिए इन दोनों अधिकारियों को वहां तैनात किया गया है।
फायरिंग के वीडियो वाले बाबा सामने आए
नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान 31 जुलाई को हुई हिंसा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि मंदिर से भी फायरिंग की गई। अब फायरिंग करने वाले अशोक बाबा उर्फ अशोक शर्मा सामने आए हैं। बाबा फरीदाबाद में बजरंग दल के विभाग संयोजक हैं। बाबा ने कहा कि ये उनकी लाइसेंसी बंदूक है। जब दंगाई मंदिर के बिल्कुल करीब आ गए और अंदर महिलाओं व बच्चों-बुजुर्गों की जान खतरे में पड़ गई तो उन्होंने सेल्फ डिफेंस में ये फायरिंग की।
हिंसा में 6 की मौत, 202 लोग गिरफ्तार
हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 2 होमगार्ड गुरसेवक और नीरज, नूंह के शक्ति, पानीपत के अभिषेक, गुरुग्राम के इमाम और बादशाहपुर के प्रदीप शर्मा शामिल हैं।
राज्य में पुलिस ने कुल 102 केस दर्ज किए हैं। 202 लोगों को गिरफ्तार और 78 को हिरासत में लिया है। नूंह हिंसा की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की 8 और 3 स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीमें बनाई गई हैं।
नूंह में 55, गुरुग्राम में 23, पलवल में 18 और रेवाड़ी-फरीदाबाद में 3-3 FIR दर्ज हुई हैं। नूंह में 141 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।