पाकिस्तान में सियासी घमासान LIVE:इमरान ने सीक्रेट लेटर में अमेरिकी साजिश का दावा किया था, अमेरिका ने कहा- हमने ऐसा कोई लेटर ही नहीं भेजा

0 999,018

अमेरिका ने इमरान खान के सीक्रेट लेटर के दावे को झूठा करार दिया है। अमेरिका का कहना है कि पाकिस्तान में चल रहे अविश्वास प्रस्ताव के मामले में उनके किसी भी अधिकारी या एजेंसी का हाथ नहीं है। साथ ही, अमेरिका की तरफ से पाकिस्तान को कोई भी सीक्रेट लेटर नहीं भेजा गया है।

इसी बीच इमरान ने आज दोपहर 2 बजे नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल (NSC) की मीटिंग बुलाई है। ये बैठक PM हाउस में होगी। इमरान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वहीं, इस मुद्दे पर बुधवार को PM खान, आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा और ISI के DG नदीम अंजुम की भी एक मीटिंग हुई थी।

पाकिस्तान में चल रहे सियासी घमासान के बीच आज नेशनल असेंबली में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस होगी। इसके बाद 3 अप्रैल को वोटिंग के दौरान स्थिति साफ होगी कि पाकिस्तान में इमरान PM की पिच पर बने रहेंगे या आउट हो जाएंगे।

सीक्रेट लेटर सार्वजनिक करने पर हाई कोर्ट की रोक

इमरान के सीक्रेट लेटर पर चल रहे विवाद के बीच बुधवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने चिट्ठी को सार्वजनिक करने पर रोक लगा दी। हालांकि, इस फैसले के पहले ही इमरान ये लेटर देश के चुनिंदा पत्रकारों और पार्टी के लोगों के साथ साझा कर चुके हैं। इससे पहले PM खान ने कहा था कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ये चिट्ठी संसद में पेश करेंगे।

विपक्ष मजबूत, कप्तान कमजोर

विपक्षी दलों ने बुधवार को इस्लामाबाद के सिंध हाउस में मीटिंग कर रणनीति बनाई। खास बात ये थी कि मीटिंग में इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सभी असंतुष्ट सांसदों समेत 196 मेंबर मौजूद थे। PTI के सांसद आमिर लियाकत हुसैन समेत 3 और सांसद भी विपक्ष के साथ खड़े नजर आए।

उधर, PTI के नेता फैसल वावडा ने कहा है कि पीएम इमरान खान की जान को खतरा है। उन्होंने इमरान को बुलेट प्रूफ शील्ड इस्तेमाल करने की सलाह दी। फैसल ने कहा कि विपक्ष इमरान की हत्या की साजिश रच रहा है, लेकिन इमरान बहादुर हैं। वे देश को दांव पर नहीं लगाएंगे और ना ही किसी के आगे झुकने देंगे।

पाकिस्तान सियासत के ताजा अपडेट्स…

  • मंत्री फवाद चौधरी का कहना है कि इमरान आखिरी बॉल तक खेलने वाले खिलाड़ी हैं। वो इस्तीफा नहीं देंगे।
  • चीन ने साफ किया है कि अगर पाकिस्तान में सरकार को अस्थिर करने के पीछे अमेरिका का हाथ है तो वो पाकिस्तान के साथ खड़ा रहेगा।
  • मंगलवार को PTI सांसदों को लिखे एक लेटर में इमरान ने कहा- नेशनल असेंबली के सभी सदस्य वोटिंग से दूर रहेंगे या वोटिंग के दिन असेंबली की बैठक में शामिल नहीं होंगे।
  • सोमवार को विपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक फ्रंट (PDM) ने पूर्व PM नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था।

पाकिस्तान के अगले PM शहबाज

पाकिस्तान में मचे सियासी घमासान के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान का इस्तीफा लगभग तय माना जा रहा है। इस बीच इमरान के अलावा जो दूसरा शख्स सबसे चर्चा में है वो हैं शहबाज शरीफ। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.