पाकिस्तान में सियासी घमासान LIVE:अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद इमरान की सिफारिश पर संसद भंग, 90 दिन में होंगे अगले चुनाव

संसद भंग करने के खिलाफ पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस लिया, बिलावल बोले- इमरान ने संविधान तोड़ा, मरियम ने इमरान को पागल कहा

0 999,044

इस्लामाबाद. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में आज बड़ा उलटफेर हो गया। डिप्टी स्पीकर ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर अनुच्छेद 5 के तहत अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया। इसके साथ ही इमरान खान की मांग पर राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली को भंग कर दिया। अब पाकिस्तान में 90 दिन के अंदर आम चुनाव होंगे। हालांकि इमरान तब तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे।

अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद इमरान खान ने देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा- ‘हम इंसाफ के लिए अवाम के बीच जाएंगे। हम लोगों से अपील करते हैं वो अगले चुनाव की तैयारी करें। सारी कौम से गद्दारी की कोशिश की जा रही थी।’

पाकिस्तान की राजनीति के अपडेट्स

  • पाकिस्तानी सेना ने इस मामले में बयान जारी कहा कि आज जो हुआ है वो एक राजनीतिक प्रक्रिया है। इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है।
  • पाकिस्तानी की सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लेकर एक स्पेशल बेंच कर गठन कर दिया है।
  • विपक्ष के सांसदों ने नेशनल असेंबली पर कब्जा करके शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुन लिया।

मरियम ने इमरान को बताया पागल और जुनूनी
दूसरी तरफ विपक्ष ने इमरान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने इमरान खान को पागल और जुनूनी कहा है। मरियम का कहना है कि अगर इसे सजा नहीं मिली तो जंगल राज आएगा। वहीं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष अध्यक्ष बिलावल भुट्टो का कहना है कि इमरान ने संविधान को तोड़ा है।

संसद स्पीकर के खिलाफ भी लाया गया था अविश्वास प्रस्ताव
इससे पहले विपक्षी पार्टियों ने संसद के स्पीकर असद कैसर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था। विपक्षी पार्टियों का कहना था कि कैसर निष्पक्ष होकर कार्यवाही नहीं कर रहे। वहीं, राजधानी इस्लामाबाद में कर्फ्यू भी लगा दिया गया था।

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले नवाज शरीफ पर हमला
लंदन में पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर हमला हुआ है। अज्ञात शख्स ने नवाज के ऑफिस के सामने उन पर फोन फेंक दिया। इससे उनका बॉडीगार्ड घायल हो गया। इस हमले के लिए नवाज की बेटी मरियम नवाज ने पाकिस्तान के मौजूदा पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को जिम्मेदार ठहराया है।

सड़कों पर निकलें लोग
शनिवार शाम इमरान ने अचानक अवाम से लाइव सेशन में फोन पर बातचीत की। उनके सवालों के जवाब दिए। मजे की बात यह है कि 11 फोन कॉल्स में से 8 उन लोगों की थीं जो दूसरे देशों में रहते हैं। हर किसी ने इमरान और उनकी सरकार के तारीफ में कसीदे पढ़े। वजीर-ए-आजम ने फौज के न्यूट्रल होने पर तंज कसा। नमाज का हवाला देते हुए कहा- या तो आप अच्छे के साथ होते हैं या बुरे के। न्यूट्रल कोई नहीं होता। अविश्वास प्रस्ताव अपोजिशन और अमेरिका की साजिश है। रविवार को पूरा मुल्क सड़कों पर निकले और इस साजिश के खिलाफ प्रदर्शन करे।

हिंसा की आशंका
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इस्लामाबाद में तमाम सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। करीब 3 हजार पुलिसकर्मी संसद के आसपास तैनात किए गए हैं। इसके अलावा रेंजर्स को भी स्टैंडबाय रखा गया है। एक तरफ इमरान खान के समर्थक राजधानी में जुट रहे हैं तो दूसरी तरफ विपक्ष भी अपने समर्थकों के साथ तैयार है। खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के पहले या बाद में दोनों पक्षों के समर्थक हिंसा फैला सकते हैं।

गिरफ्तार किए जा सकते हैं विपक्षी नेता
अविश्वास प्रस्ताव से पहले पाकिस्तान की सियासत में कुछ बहुत बड़ा और खतरनाक होने के आसार नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान ने साफ कर दिया है कि वो ‘संडे सरप्राइज’ देने जा रहे हैं। उनके इस कथित सरप्राइज की कुछ जानकारी छन-छनकर बाहर आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब किसी भी वक्त अपोजिशन के तमाम लीडर्स को गिरफ्तार किया जा सकता है। इसके पहले उनके खिलाफ देशद्रोह के केस दर्ज करने की तैयारी कर ली गई है। वैसे, तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक रविवार को तीन बड़ी बातें हो सकती हैं। 1- अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा। 2- स्पीकर ने चाहा तो वोटिंग। 3- इस्लामाबाद में इमरान की रैली।

कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की ताकतवर फौज न्यूट्रल है। इमरान खान ने आर्मी चीफ जनरल बाजवा का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसा है।
कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की ताकतवर फौज न्यूट्रल है। इमरान खान ने आर्मी चीफ जनरल बाजवा का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसा है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.