सिद्धार्थ का आखिरी सफर LIVE:सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में सुशांत की यादें ताजा; बारिश के बीच दी गई मुखाग्नि, मां-बहनों के साथ गर्लफ्रेंड शहनाज भी पहुंचीं

सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार पर भी बारिश हो रही है और सुशांत के वक्त पर भी ऐसा ही था। सुशांत के वक्त भी बहनें श्मशान तक आई थीं, सिद्धार्थ की मां और बहनें भी आई हैं। उनकी गर्लफ्रेंड शहनाज भी बदहवासी की हालत में पहुंची हैं। सुशांत के वक्त उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी पहुंची थीं।

0 999,203

‏मुंबई। एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का शुक्रवार को साढ़े तीन बजे ओशिवावारा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाजों के मुताबिक किया गया। सिद्धार्थ बचपन से ही इस संस्था से जुड़े थे। श्मशान घाट पर सेलेब्रिटीज और फैंस की भीड़ ने उन्हें अंतिम विदाई दी। इस मौके पर सुशांत सिंह राजपूत की यादें ताजा हो गईं।

सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार पर भी बारिश हो रही है और सुशांत के वक्त पर भी ऐसा ही था। सुशांत के वक्त भी बहनें श्मशान तक आई थीं, सिद्धार्थ की मां और बहनें भी आई हैं। उनकी गर्लफ्रेंड शहनाज भी बदहवासी की हालत में पहुंची हैं। सुशांत के वक्त उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी पहुंची थीं।

40 साल के सिद्धार्थ का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें किसी बाहरी चोट का जिक्र नहीं है। हालांकि, डॉक्टरों ने अपना कमेंट अभी नहीं दिया है। विसरा की फॉरेंसिक जांच के बाद ही डॉक्टर सिद्धार्थ की मौत को लेकर बयान देंगे।

सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के फोटो और अपडेट्स…

  • श्मशान घाट में मौजूद लोगों के मुताबिक अंतिम क्रिया के सभी रिवाज शहनाज़ गिल ने ही पूरे किये।
  • सिद्धार्थ की मां रीता भी श्मशान पहुंची थीं। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी श्मशान घाट अंतिम दर्शन के लिए आए थे।
सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के दौरान शहनाज गिल की हालत देख हर किसी का दिल बेहाल था।
सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के दौरान शहनाज गिल की हालत देख हर किसी का दिल बेहाल था।
  • शहनाज गिल को उनके भाई और पिता संतोख श्मशान घाट लेकर आए।
  • शहनाज, सिद्धार्थ को अंतिम यात्रा पर जाते हुए नहीं देख सकीं और उनके दाह संस्कार से पहले ‘सिद्धार्थ-सिद्धार्थ’ चिल्लाईं।
  • वे श्मशान में दो बार बेहोश हुई और उनकी जांच के लिए डॉक्टर बुलाया गया।
  • सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के दौरान एक्टर विद्युत जामवाल भी पहुंचे थे।
सिद्धार्थ शुक्ला को जिस शव वाहन में लाया गया उसे फूलों से सजाया गया था।
सिद्धार्थ शुक्ला को जिस शव वाहन में लाया गया उसे फूलों से सजाया गया था।
  • सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज निक्की तंबोली, राखी सावंत, अर्जुन बिजलानी, विकास गुप्ता, रश्मि देसाई जैसी सेलिब्रिटीज ओशिवारा स्थित फ्लैट पर और फिर श्मशान घाट भी पहुंचे।
  • इस दौरान श्मशान घाट में अंदर जाने को लेकर सम्भावना सेठ और उनके पति की पुलिस से झड़प भी हुई। सम्भावना का कहना था कि पुलिस ने उनके पति को थप्पड़ मारा।
अंतिम संस्कार के बाद ब्रह्माकुमारी बहनों के साथ सिद्धार्थ की माँ रीता शुक्ला।
अंतिम संस्कार के बाद ब्रह्माकुमारी बहनों के साथ सिद्धार्थ की माँ रीता शुक्ला।
  • पहले सिद्धार्थ का शरीर अंतिम दर्शनों के लिए सेलिब्रेशन क्लब में रखा जाना था, लेकिन देरी की वजह से सीधे अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया था।
  • पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने कोई ओपिनियन नहीं दी है। विसरा प्रिजर्व किया गया है। हिस्टोपैथोलॉजिकल स्टडी के बाद मौत की वजह बताई जाएगी।
अंतिम संस्कार के बाद बहार आए सेलेब्स ने सिद्धार्थ की माँ और शहनाज की हालत बयान की, माँ बेसुध थीं, तो शहनाज का रो-रोकर बुरा हाल था।
अंतिम संस्कार के बाद बहार आए सेलेब्स ने सिद्धार्थ की माँ और शहनाज की हालत बयान की, माँ बेसुध थीं, तो शहनाज का रो-रोकर बुरा हाल था।
  • सिद्धार्थ की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मुंबई पुलिस को दी गई है। बॉडी पर एक्सटर्नल चोट के निशान नहीं मिले थे।
  • मुंबई पुलिस सिद्धार्थ का विसरा फॉरेंसिक जांच के लिए कलिना फॉरेंसिक लैब भेजेगी। केमिकल और एनालिसिस रिपोर्ट का भी इंतजार है।

आखिरी वक्त सिद्धार्थ के साथ मौजूद थीं गर्लफ्रेंड शहनाज
सिद्धार्थ की तबीयत बुधवार रात बिगड़ गई थी। गुरुवार सुबह जब वे नहीं उठे तो फैमिली डॉक्टर को बुलाया गया था। डॉक्टर की सलाह पर उनकी बहन प्रीती और बहनोई कूपर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिस वक्त सिद्धार्थ घर में बेसुध थे, उस वक्त शहनाज भी वहां मौजूद थीं।

मौत से ठीक एक दिन पहले सिद्धार्थ शुक्‍ला का मूवमेंट आम दिनों के मुकाबले अलग था। वे अक्‍सर डिनर घर पर ही अपनी मां के साथ करते थे। बुधवार की रात उन्‍होंने वह भी नहीं किया। सिर्फ छाछ पी और कुछ फ्रूट्स खाए। फिर तीन घंटे टीवी और मोबाइल पर शोज देखे। रात ढाई बजे मां से पानी मांगा और पानी पीकर सोने चले गए। सुबह साढ़े सात बजे उनकी मां ने कमरे में उन्‍हें पीठ के बल सोया पाया। सिद्धार्थ अक्‍सर करवट लेकर सोया करते थे। कुछ देर बाद अजीब महसूस होने पर मां ने डॉक्‍टर को बुलाया।

मौत की वजह नहीं बताई; 20 दिन बाद आने वाली फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट कूपर हॉस्पिटल की ओर से मुंबई पुलिस को सौंप दी गई है। कुछ देर में आधिकारिक तौर पर मुंबई पुलिस यह खुलासा करेगी कि 40 साल के अभिनेता की मौत की असली वजह क्या थी। ओशिवारा पुलिस स्टेशन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रिपोर्ट में सिद्धार्थ की बॉडी पर कोई भी बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.