चार दिन में कोरोना वायरस खत्म, चीन का दावा- इस दवा से कर लिए अपने हजारों मरीज ठीक

मरीज मात्र चार दिन में ठीक होकर जा रहा घर, चीन ने दवा से अपने हजारों मरीजों को किया ठीक चीन के साइंट व टेक्नोलॉजी मंत्री झांग शिनमिन ने की पुष्टि

0 998,943

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) के कोहराम के बीच एक बेहद ही अच्छी खबर सामने आई है. चीन ने एक दवा से अपने हजारों मरीजों को कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक कर लिया है. खुद चीनी सरकार ने माना है कि ये दवा इतनी इफेक्टिव है कि कोई भी कोरोना वायरस का मरीज मात्र चार दिन में ठीक होकर घर चला जा रहा है. बताते चलें कि चीन ने 20 दिन पहले दावा किया था कि उसके लगभग 71,258 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. अब तक चीन में हजारों लोग इस वायरस की वजह से दम भी तोड़ चुके हैं. वर्तमान समय में चीन के अंदर 82 हजार 249 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए जबकि तीन हजार 341 लोगों की मौत हुई वही चीन में 77 हजार 738 लोग ठीक होकर घर भी लौटे हैं।


ये दवा चीन के लिए बन गई है वरदान

चीन के साइंट व टेक्नोलॉजी मंत्री झांग शिनमिन ने पुष्टि की है कि जापानी दवा ‘फाविपिराविर’ (Favipiravir) नाम की दवा चीनी कोरोना वायरस मरीजों पर काफी असरदार साबित हुई है. चीनी अस्पतालों में आने वाले कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज को यही दवा दी जा रही है. चीनी मंत्री का कहना है कि इस दवा से कोई भी मरीज मात्र चार दिनों के भीतर ठीक होकर घर वापस जा रहा है. उन्होने आगे ये भी बताया कि इससे पहले किसी मरीज को ठीक करने में 11 दिन या उससे अधिक का समय लग रहा था.

91 प्रतिशत तक ठीक होने का दावा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन से मिले मरीजों के एक्सरे रिपोर्ट से भी ये साबित हुआ है. जिन मरीजों को कोरोना वायरस इलाज के लिए जापानी दवा फेविपिराविर दिया गया उनके फेफड़े दोबारा से ठीक हो गए. दवा 91 प्रतिशत तक सटीक काम कर रही है. इसके उलट जिन मरीजों का इलाज अन्य दवाओं से किया गया उनमें मात्र 62 प्रतिशत के ही फेफड़े ठीक हो पाए. बताते चलें कि कोरोना वायरस सबसे ज्यादा फेफड़ों पर हमला करता है.  वायरस सांस लेने में रुकावट पैदा कर देता है जिसकी वजह से मरीज की मौत हो जाती है.

गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोनावायरस से अब तक 19 लाख 97 हजार 906 लोग संक्रमित हो चुके हैं। एक लाख 26 हजार 604 की मौत हो चुकी है। राहत की बात ये कि इसी दौरान चार लाख 78 हजार 557 मरीज स्वस्थ भी हुए। उधर, दूसरे विश्व युद्ध में लड़ने वाले 99 साल के सैनिक इर्मांडो पिवेटा मंगलवार को कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए। पिवेटा ने ब्राजील की थल सेना में सेकंड लेफ्टिनेंट के तौर पर सेवाएं दी हैं। उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध में ब्राजील की ओर से अफ्रीका में जंग लड़ा था। उन्हें ब्रासिलिया स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आठ दिन के इलाज के बाद जब वे हरे रंग का आर्मी कैप पहनकर बाहर निकले तो उन्हें ट्रंपेट बजाकर बधाई दी गई। वहीं, फ्रांस के विदेश मंत्री ने चीनी दूतावास के राजदूत को एक लेख में यूरोप की आलोचना करने के लिए समन भेजा है।

कोरोनावायरस : सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देश

देश कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 6 लाख 13 हजार 886 26 हजार 047 38 हजार 820
स्पेन 1 लाख 74 हजार 060 18 हजार 255 67 हजार 504
इटली 1 लाख 62 हजार 488 21 हजार 067 37 हजार 130
फ्रांस 1 लाख 43 हजार 303 15 हजार 729 28 हजार 805
जर्मनी 1 लाख 31 हजार 359 3 हजार 294 68 हजार 200
ब्रिटेन 93 हजार 873 12 हजार 107 उपलब्ध नहीं
चीन 82 हजार 249 3 हजार 341 77 हजार 738
ईरान 74 हजार 877 4 हजार 663 48 हजार 129
तुर्की 65 हजार 111 1 हजार 403 4 हजार 789
बेल्जियम 31 हजार 119 4 हजार 157 6 हजार 858

स्रोत: https://www.worldometers.info/coronavirus/

Leave A Reply

Your email address will not be published.