मालेगांव में शर्मनाक घटना! Lockdown से परेशान लोग हुए इकट्ठा, जाने को कहा तो पुलिस को दौड़ाया
महाराष्ट्र के मालेगांव में उस समय स्थिति तनावपूर्ण बन गई जब यलम्मा पुल पर बुधवार को लॉकडाउन से परेशान बड़ी संख्या में लोग जुट गए.
मालेगांव: महाराष्ट्र के मालेगांव में उस समय स्थिति तनावपूर्ण बन गई जब यलम्मा पुल पर बुधवार को बड़ी संख्या में लोग जुट गए. मौके पर पहुंचकर जब पुलिस ने उन्हें जाने के लिए कहा तो उन्होंने पुलिस को ही दौड़ा दिया.
More than 85 Active Cases,And this is a picture of law and order…
Malegaon(Nasik),Maharashtra@narendramodi @PMOIndia @AmitShah @HMOIndia @OfficeofUT @CMOMaharashtra @AjitPawarSpeaks @AnilDeshmukhNCP @indiatvnews @ZeeNews @abpmajhatv @RajatSharmaLive @sudhirchaudhary pic.twitter.com/yvju96lRWU— Sumit Chaudhari (@Sumi8087) April 23, 2020
स्थिति बिगड़ता देख मौके पर पुलिस के और जवान जुट गए. इसके बाद उपद्रवी मैदान छोकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन से परेशान होकर लोग पुल पर इकट्ठा होने लगे. जब पुलिस नें उन्हें जाने के लिए कहा तो वे नहीं माने और सुरक्षाकर्मियों को ही दौड़ा दिया.
Maharashtra: People gathered to participate in a funeral procession in the Azadpura area of Malegaon earlier today, but later dispersed, after being persuaded by the police. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/MiCk4KCWMj
— ANI (@ANI) April 20, 2020
बता दें कि महाराष्ट्र के मालेगांव मे कोरोना (Coronavirus) संक्रमित लोगों की संख्या 101 पहुंच गई है. गुरुवार को 5 नए मामले समाने आए. मालेगांव महाराष्ट्र के रेड जोन में आता है. कोरोना संक्रमण के चलते हुई 269 मौतों सहित कुल 5,652 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की सूची में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है