मंडी। पिता अमरदीप सिंह रणौत की सीख के बाद अब बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत शांत हो गई हैं। कंगना के मुंबई जाने के ऐलान से चिंतित पिता अपने पैतृक घर भांवला से शनिवार रात मनाली पहुंचे। उन्होंने वर्तमान प्रकरण को लेकर स्वजनों की उपस्थिति में कंगना से चर्चा की। अभिनेत्री के पिता सारे प्रकरण से खफा दिखे। मैराथन चर्चा के बाद कंगना ने मां आशा रणौत से वादा किया वह अब किसी से पंगा नहीं लेगी। आशा रणौत ने कंगना के इस वादे से अपने पति अमरदीप सिंह रणौत को अवगत करवाया। इसके बाद उन्होंने डिनर किया।
बेटी से मिलने अमरदीप सिंह रणौत शुक्रवार सुबह घर से निकले थे, मगर मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग दवाड़ा के पास बंद होने से उन्हें कमांद कटौला-बजौरा से होकर जाना पड़ा। कुल्लू व मनाली जाने के लिए यह वैकल्पिक मार्ग है। मालवाहक वाहनोंं के कारण इस मार्ग पर जगह जगह जाम लगा था। वह कई घंटे जाम में फंसे रहे। बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित अमरदीप सिंह रणौत ने केंद्र सरकार से कंगना को सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग की थी।
घर में हुई चर्चा का वीडियो कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा आप माफिया से लड़ सकते हैं। सरकार को चुनौती दे सकते हैं, मगर घर में भावनात्मक ब्लैकमेलिंग से निपटना मुश्किल है। मेरे घर में जो हुआ वो आप सब देख सकते हैं। शुक्रवार सुबह कंगना ने एक और ट़्वीट किया। उसमें लिखा है हर कोई लक्ष्मीबाई व भगत सिंह चाहता है, मगर अपने घर में नहीं। सभी अभिभावक यही चाहते हैं, उनके बच्चे आराम से जिंदगी व्यतीत करें। कंगना के पिता अमरदीप रणौत ने कंगना को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की थी। उन्होंने बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। स्वजनों के दबाव के बाद कंगना ने उन्हें किसी से विवाद न करने का वादा किया है।