चंडीगढ़. पंजाब के प्रसिद्ध गायक और यूथ के पसंदीदा सिद्धू मूसेवाला और मनकीरत औलख के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर पुलिस ने वापस ले लिया है। यह सर्कुलर मानसा पुलिस ने जारी किया गया था, जिसे देर शाम वापस ले लिया गया। बताया जाता है कि मूसेवाला और औलख ने इस केस में कोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली है, इसलिए पुलिस को यह सर्कुलर वापस लेना पड़ा।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया था केस
दोनों गायकों पर आरोप है कि ये सोशल साइट्स के जरिए वॉयलेंस को प्रमोट करते हैं। पिछले दिनों मूसेवाला और मनकीरत औलख का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने गन कल्चर और वायलेंस को प्रमोट करता गीत, ‘पखिया-पखिया-पखिया गन विच पंज गोलियां’,’जट्टी जो मोर वरगी’ अपलोड किया था। इस वीडियो को दोनों ने मूसेवाला के गांव मूसा में एक गेट टुगेदर के दौरान शूट किया था। इसका संज्ञान लेते हुए मानसा पुलिस ने 1 फरवरी को दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस को शक था कि दोनों गायक विदेश जा सकते हैं। इसलिए पुलिस ने दोनों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था।
पंजाब के सीएम ने भी जताई थी चिंता
पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गानों में हिंसा और गन कल्चर के बढ़ावे पर चिंता जताते हुए ऐसे गायकों के प्रति किसी भी तरह की शालीनता दिखाने से मना कर दिया था। उनके मुताबिक ऐसे गायक युवाओं को हिंसा और गुंडागर्दी के रास्ते पर चलने के लिए उकसाते हैं। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के पुलिस प्रमुख को निर्देश दिए हैं कि वह यह सुनिश्चित करें कि शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाला कोई भी गाना पब्लिक इवेंट में न बजें।
इसी गीत को लेकर पहले भी आए विवादों में
दोनों गायक इसी गीत को लेकर पहले भी विवादों में आ चुके हैं। पिछले महीने दोनों के खिलाफ एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने लुधियाना में मामला दर्ज करवाया था जिसमें कहा गया था कि इस वीडियो में हथियारों को प्रोमोट किया जा रहा है। इसके बाद दोनों गायकों ने एसीपी(साऊथ) जश्नदीप सिंह के सामने पेश होकर यह आश्वासन दिया था कि वह ऐसा कोई भी गीत न तो रिकॉर्ड करेंगे और न ही यूट्यूब पर अपलोड करेंगे।