बठिंडा। हरियाणा के डबवाली के देसू धोडे गांव में बठिंडा की CIA-1 पुलिस टीम पर ड्रग तस्करों ने हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम गांव में एक ड्रग तस्कर के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसके घर पर छापा मारने गई थी, जिसके बाद घर जाते समय टीम पर हमला हो गया. हमले में तस्करों ने दर्जनों गोलियां चलाईं. घटना में दो पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए और उनकी हालत गंभीर है. पुलिस की गाड़ी पर भी हमला किया गया.
घायल पुलिसकर्मियों को बठिंडा और डोबवाली अस्पतालों में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि एक कर्मचारी को भी गोली लगी थी और उसका इलाज चल रहा था. जिस घर में पुलिस की छापेमारी हुई थी उसी घर के लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने गोली चलाई और उसके परिवार के एक सदस्य की हत्या कर दी. परिवार का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने गोली चलाने के बाद खुद को गोली मार ली और ऐसा प्रतीत हुआ कि उसने जवाबी गोलीबारी की.
इस बीच गांव में 40-50 लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. भीड़ ने पुलिस पर लाठियों से हमला किया. हमले में एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गया. तस्करों का पीछा करने वाली पुलिस, हरियाणा पहुंची जहां यह वारदात घटी. एक महिला कांस्टेबल सहित कुल 7 पुलिसकर्मी छापा मारने गए थे जिनमें से 6 घायल हो गए.
दरअसल सुबह के वक्त पंजाब पुलिस गांव में नशा तस्करों को पकड़ने के लिए आई थी। मगर ग्रामीणों ने इस बात का विरोध किया और वापस लौट जाने को कहा, मगर इस बीच तनाव इतना बढ़ गया कि पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस भी हरकत में आई और दोनो ओर से गोलियां चल पड़ी।
वहीं चुनाव के समय में जब हथियार पास रखने की अनुमति नहीं है तो ऐसे में ग्रामीणों के पास हथियार कहां से आए यह बड़ा सवाल है। घटनाक्रम भी वीडियो में रिकार्ड हो गया है और इसमें गोलियां चलाता हुआ और पत्थरबाजी करते ग्रामीण भी नजर आ रहे हैं। चुनाव के समय में इस तरह की घटना से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं सिरसा और फतेहाबाद में जिस तरह से नशा पनप रहा है समय रहते संज्ञान न लिया गया तो यह बड़ा मुद्दा बनकर खड़ा हो जाएगा।