BJP नेता सोनाली फोगाट ने हिसार में मार्केट कमिटी के सेक्रेटरी को थप्पड़ जड़ा-चप्पल से मारा, Video वायरल

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने हिसार में मार्केट कमिट के सेक्रेटरी को थप्पड़ जड़े और चप्पल से भी मारा. इसका वीडियो वायरल हो गया है.

0 990,341

हिसार: बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट ने हिसार मार्किट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया और इस थप्पड़ कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सोनाली फोगाट ने मार्किट कमेटी के सेक्रेटरी को सिर्फ थप्पड़ ही नहीं मारा बल्कि उनकी चप्पल से पिटाई भी की.

वीडियो हुआ वायरल

 

हिसार के बालसमंद में मार्केट कमेट के कर्मचारी को थप्पड़ मारतीं सोनाली फोगाट।

क्या है मामला
सोनाली फोगाट हरियाणा के हिसार में अनाज मंडी पहुंची थीं जहां किसी बात पर उनका मार्केट कमिटी के सचिव के साथ वाद-विवाद हो गया. मामला यहां तक बढ़ गया कि सोनाली फोगाट ने उन्हें थप्पड़ लगा दिया और इतने पर ही नहीं रुकीं. उन्होंने मार्केट कमिटी के सेक्रेटरी को चप्पल से भी पीटा.

इस पूरी घटना का वहां खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया और ये अब वायरल हो गया है. इसमें साफ तौर पर सोनाली फोगाट सचिव को थप्पड़ और चप्पल से मारती दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा इस वीडियो में उनकी आवाज भी सुनाई दे रही है और वो कह रही है कि ‘आप किस तरह से ऐसी बात कर सकते हैं’.

बताया जा रहा है कि सोनाली फोगाट ने दावा किया है कि मार्केट कमिटी के सेक्रेटरी ने उनके साथ भद्दा व्यव्हार किया था और इसीलिए उन्होंने उनकी पिटाई की.

आदमपुर सीट से लड़ा था सोनाली ने चुनाव
हरियाणा के पिछले विधानसभा चुनाव में सोनाली फोगाट ने आदमपुर सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्‍नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था. बता दें कि बीजेपी नेता सोनाली फोगाट टिकटॉक स्‍टार भी हैं और अक्सर लटके झटकों वाले वीडियो पोस्ट करती रहती हैं.

घटनाक्रम एक नजर में
दरअसल, बालसमंद में पिछले दिनों गेहूं और सरसों खरीद के लिए एक अस्थाई मंडी बनाई गई थी। अब यहां शेड बनाने को लेकर बात चल रही थी। मार्केट कमेटी का कहना था कि उनके पास बजट है, वे शेड बनाने को तैयार हैं। शुक्रवार को मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह और अन्य कर्मचारी, भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट, उनके कार्यकर्ता बालसमंद पहुंचे। यहां सोनाली ने विवाद होने पर सेक्रेटरी को थप्पड़ और चप्पल से पीटा।

ये कहना है सोनाली फोगाट का
सोनाली का कहना है कि वे बालसमंद मंडी में सेक्रेटरी और अन्य लोगों के साथ आई थी। यहां मैं और सेक्रेटरी शेड लगने की जगह का निरीक्षण करने लगे। आरोप है कि तभी सेक्रेटरी ने कहा कि एक कमलेश ढांडा है, एक कृष्णा गहलावत है और एक आप हैं। सारा दिन धूप में घूमते रहते हो। इतनी सुंदर-सुंदर औरतें हैं, आपको घर में रहना चाहिए। आप लोगों को क्या चाहिए। उसके इतना कहने पर मैंने उसे कहा कि आपको शर्म नहीं आती। इस तरह की बात करते हो। इस पर सोनाली फोगाट ने पहले सेक्रेटरी सुल्तान सिंह को थप्पड़ मारे, फिर चप्पल से पीटा।

ये कहना है मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी का
मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह का कहना है कि शेड की जगह देखने के लिए बालसमंद में आए थे। सभी लोगों के बीच में से सोनाली फोगाट उन्हें अलग से लेकर गईं। वे बात करते जा रहे थे कि अचानक से सोनाली ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। सुल्तान सिंह का आरोप है कि सोनाली को शक है कि बीते विधानसभा चुनाव में मैंने उनके खिलाफ चुनाव प्रचार किया था। इसके चलते ही मारपीट की है।

पुलिस ने शिकायत ली
हिसार के एसपी गंगाराम पूनिया का कहना है कि उन्हें मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की तरफ से शिकायत मिली है। इस पर कार्रवाई की जा रही है। सुल्तान ने मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने की शिकायत दी है।

कौन है सोनाली फोगाट
टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने 2019 में हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था। हालांकि वे हार गई थी। सोनाली फोगाट टिकटॉक पर काफी मशहूर हैं। वे आए-दिन अपने वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट करती रहती हैं। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। सोनाली के वीडियो को उनके फैन्स खूब पसंद भी करते हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टिकटॉक पर उनके लाखों फॉलोअर हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.