विधानसभा चुनाव नतीजे / 1 सीट जीतने वाले अभय चौटाला ने कांग्रेस को समर्थन देने से किया साफ इनकार

बोले- ओमप्रकाश चौटाला और अजय चौटाला को जेल की सजा करवाने वालों को नहीं देंगे समर्थन

0 999,050

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के त्रिशंकु नतीजे आने के बाद ऐलनाबाद से इकलौती सीट पर जीत दर्ज करने वाले अभय चौटाला ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी कांग्रेस को समर्थन नहीं देगी। वे कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसके माध्यम से उन्होंने इनेलो सहित अन्य विपक्षी दलों को भाजपा के विरुद्ध गठबंधन बनाने की अपील की थी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी ने षडयंत्र के तहत इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला और अजय सिंह चौटाला को जेल की सजा करवाई थी। जिस पार्टी ने इस प्रकार का षडयंत्र करते हुए उसके शीर्ष नेताओं को झूठे केस में फंसाकर सजा दिलवाई हो उसे इनेलो एवं उसके कार्यकर्ता कभी भी क्षमा नहीं कर सकते।

इनेलो नेता ने बताया कि वैसे भी कांग्रेस पार्टी आकण्ठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। ऐसी स्थिति में इनेलो किसी भी ऐसे दल के साथ समझौता नहीं कर सकती जिसके शीर्ष नेता  भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हों। इनेलो जनादेश को स्वीकार करते हुए विपक्ष में बैठकर ही जनता की सेवा करना पसंद करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.