हरियाणा में कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले मेडिकल स्टाफ को मिलेगी दोगुनी सैलरी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेडिकल बिरादरी को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वॉरियर्स के समर्पण की भावना के सम्मान में उनका वेतन दुगना करने का ऐलान किया है.

0 999,177
  • मेडिकल स्टाफ को मिलेगी दोगुनी सैलरी
  • पुलिसकर्मियों की राहत के लिए रिलीफ फंड

चंडीगढ़. ऐसे वक्त में जब राज्य सरकारें वेतन में कटौती पर विचार कर रही हैं, हरियाणा सरकार ने फ्रंटलाइन मेडिकल हेल्थ वर्कर्स के लिए अच्छा कदम उठाया है. हरियाणा में जिन अस्पतालों में Covid-19 मरीज भर्तीं हैं, वहां आइसोलेशन वॉर्ड्स में काम करने वाले मेडिकल स्टाफ के लिए राज्य सरकार ने वेतन दोगुना करने का ऐलान किया है. इनमें डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और हेल्पर शामिल हैं.

हरियाणा समेत अन्य राज्यों में भी इस महामारी के दौरान जिस तरह हेल्थकेयर स्टाफ कोरोना वायरस की जंग में जी-जान से जुटे हैं, उनके इस जज्बे को देख कर हर भारतीय उन्हें सैल्यूट कर रहा है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेडिकल बिरादरी को संबोधित किया. इसी मौके पर उन्होंने इन ‘कोरोना वॉरियर्स’ के समर्पण की भावना के सम्मान में उनका वेतन दुगना करने का ऐलान किया है.

हरियाणा सरकार ने Covid-19 रिलीफ फंड भी बनाया है. इसका इस्तेमाल उन पुलिसकर्मियों के परिवारों को राहत देने के लिए किया जाएगा जो ड्यूटी के वक्त संक्रमण की चपेट में आते हैं. अगर किसी पुलिसकर्मी की मौत हो जाती है तो Covid-19 रिलीफ फंड से उसके परिवार को 30 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.