फरीदाबाद: कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की दिनदहाड़े हत्या, बदमाशों ने बरसाईं कई गोलियां

घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें कार से उतरते ही विकास को गोलियां मारी गईं विकास को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर का करीबी माना जाता था, वे कई सालों से राजनीति में सक्रिय थे

0 863,487

नई दिल्ली: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बदमाशों ने गुरुवार सुबह कांग्रेस नेता और प्रवक्ता विकास चौधरी पर दनादन कई राउंड फायरिंग कर दी। तुरंत ही विकास को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विकास पर यह हमला उस समय हुआ जब वह कार में जिम जा रहे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और यह पता करने में जुटी है कि कहीं कोई आपसी रंजिश के कारण तो घटना को अंजाम नहीं दिया गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है तांकि हमलावरों का सुराग लग सके।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार पर हमला बोलेते हुए कहा कि प्रदेश में गुंडाराज व संगठित अपराध का गढ़ बन गया है। सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘फ़रीदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता व नेता विकास चौधरी की दिन-दहाड़े गोली मार कर हत्या की ख़बर अत्यंत दु:खद है। यह कायराना हरकत धोर निन्दनीय व शर्मनाक है। कांग्रेस पार्टी व मेरी ओर से उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ है। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे। प्रदेश में कानून व्य्वस्था तार-तार हो चुकी है, गुंडे-बदमाशों व अराजक तत्वों का बोल बाला है। इस माहौल की दोषी सिर्फ खट्टर सरकार ही है। विकास चौधरी पर हमले की निष्पक्ष जॉंच हो व भाजपा सरकार आरोपीयों को क़ानूनी सज़ा दिलवाए।’

वहीं हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने विकास चौधरी की हत्या पर हरियाणा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, ‘ यह ‘जंगल राज’ है, कानून का कोई डर नहीं है। कल भी इसी तरह की घटना हुई थी, जहां छेड़छाड़ का विरोध करने वाली महिला को चाकू मार दिया गया था। इस घटना की जांच होनी चाहिए।’

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.