सोनिपतः सीएम खट्टर ने नहीं निभाया वादा तो जनआशीर्वाद यात्रा में शख्स ने खुद को लगाई आग, अस्पताल में भर्ती

हरियाणा के मुख्यमंत्री अपने कार्यों को गिनाने के लिए इन दिनों जनता के बीच जनआशीर्वाद यात्रा पर निकले हुए हैं. इस दौरान जैसे ही वह सोनीपत पहुंचे वहां पहले मौजूद एक शख्स ने खुद को आग के हवाले कर दिया.

सोनीपतः हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इन दिनों जनआशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं. जैसे ही उनकी गाड़ी सोनीपत पहुंची इस दौरान वहां पहले से मौजूद राजेश नाम के शख्स ने खुद को आग के हवाले कर दिया. आग लगाने के बाद वह मौजूद भीड़ के बीच में घुस गया. इस कारण करीब 10 अन्य लोग आग की चपेट में आकर घायल हो गए. राजेश की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

fire

आत्मदाह करने वाला शख्स राजेश राठधाना गांव का रहने वाला है. जले हुए अवस्था में पहले उसे सोनीपत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने बताया कि सोनीपत में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान उन्हें एक शख्स को आग की लपटों में घिरे देखा, जिसके बाद उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से उस शख्स को बचाने के लिए कहा। कविता जैन ने बताया कि घटना के कारणों को लेकर जांच की जा रही है। फिलहाल उनकी प्राथमिकता आग लगने से झुलसे लोगों की सहायता करना है।

 

आत्मदाह करने वाले शख्स का कहना है कि मुख्यमंत्री खट्टर के आश्वासन के बाद भी उसके बच्चों को ग्रुप D में नौकरी नहीं मिली. नौकरी के संबंद में वह दिल्ली स्थित हरियाणा भवन पहुंचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात भी कर चुका था. जब कोई रास्ता नहीं बचा तो उसने खुद को आग के हवाले कर दिया.

 

आग लगते ही वहां मोजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. खुद राजेश भी आत्मदाह करने के बाद इधर उधर भागने लगा.

इस वजह से लगाई आग

गंभीर रूप से झुलसे राजेश ने बताया कि वर्ष 2016 में वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हरियाणा भवन चंडीगढ़ में मिले थे और रोजगार की गुहार लगाई थी। मुख्यमंत्री ने उसके बच्चों को ग्रुप-डी में नौकरी देने का आश्वासन दिया था। मगर उसके बच्चों को नौकरी नहीं मिली। रोजगार न मिलने से खफा होकर उसने आज यह कदम उठाया है।

Image result for सीएम खट्टर की जनआशीर्वाद यात्रा में शख्स ने खुद को लगाई आग, अस्पताल में भर्ती

बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए सीएम खट्टर ने एक जनआशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की है. जैसे ही वह सोनीपत पहुंचकर जनसभा को संबोधित करना शुरू किए तभी राजेश ने खुद को आग के हवाले कर दिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.