नई दिल्ली/रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी बड़े नंबरों के साथ वापसी करती नज़र आ रही है. एबीपी न्यूज़, सी-वोटर के ओपिनियन पोल में भारतीय जनता पार्टी को राज्य में 90 में से 78 सिटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. ओपिनियन पोल के नतीजों से गदगद राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ओपिनियन पोल के आंकड़े दिखाते हैं कि राज्य की जनता को बीजेपी का काम कितना पसंद आ रहा है. मनोहर लाल खट्टर ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, “हमारी पार्टी को हरियाणा में 75 से ज्यादा सीटें जीतने का भरोसा था और ओपिनियन पोल में भी कुछ इसी तरह की तस्वीर सामने आई है जो दिखाती है कि लोगों को बीजेपी सरकार का काम कितना पसंद आ रहा है.”
पांच साल पहले तक मनोहर लाल खट्टर को बेहद कम लोग जानते थे, लेकिन आज वो एबीपी न्यूज़, सी- वोटर के ओपिनियन पोल में हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर लोगों की सबसे बड़ी पसंद बनकर उभरे हैं. जब एबीपी न्यूज़ ने उनसे सवाल किया कि इतनी लोकप्रियता उन्होंने कैसे हासिल की? तो मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “पहले लोगों ने कहा था कि ये अनाड़ी और अनुभवहीन हैं, लेकिन आज वही लोग कहते हैं कि ये तो राजनीति के खिलाड़ी हैं. लेकिन हम तो जो पहले थे वही आज हैं. उसमें कोई अंतर नहीं आया है. हां देखने वालों के नज़रिए में अंतर आया है.”
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मेरा अनुभव सामाजिक सेवा का है. हमने 40 40 साल सामाजिक उत्थान के लिए सेवा की है. आपको बता दें कि हरियाणा की 48 फीसद जनता ने ओपिनियन पोल में मनोहर लाल खट्टर को सीएम के तौर पर अपनी पहली पसंद बताया है.
बजट में की गई गलती को हमने ही सुधारा
देश में आर्थिक हालात और मंदी के सवाल पर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस समय सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में मंदी का माहौल है और इसका असर भी भारत पर पड़ रहा है. वित्त मंत्री ने जो टैक्स कम करने का कल एलान किया है, वो करके सरकार ने अपनी गलती सुधारी है. इसके अलावा राज्य के किसानों के लिए सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन कमिटी की कई सिफारिशों को उनकी सरकार ने लागू किया है और हरियाणा सरकार किसानों की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रही है.
अनुच्छेद 370 हटाने का होगा फायदा
सीएम खट्टर ने ये भी कहा कि मोदी सरकार ने जो कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने का काम किया है, उससे निश्चित तौर पर हरियाणा सरकार को भी फायदा होगा. अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीर के विकास की राह की जो बाधाएं थीं, वो दूर होंगी और इस तरह वहां विकास का जो वादा मोदी सरकार ने किया था वो पूरा होगा. हरियाणा में भी लोग सरकार के काम से खुश हैं और इसी काम के आधार पर लोग दोबारा बीजेपी को सत्ता में वापस लौटाएंगे.