खुशखबरी- बठिंडा अमृतसर फिरोजपुर और सहारनपुर के बीच रोजाना दौड़ेंगी छह स्पेशल ट्रेनें

बता दें कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने 25 मार्च से सभी ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी थी। इसके बाद श्रमिक स्पेशल ट्रेनेंं चलाकर लोगों को उनके गृह क्षेत्र तक पहुंचाया गया था। अब देशभर में 12 सितंबर से 80 ट्रेनें दौड़ेंगी। अंबाला डिवीजन ने भी ट्रेनों के संचालन की सूची जारी कर दी है।

अंबाला। पंजाब से सहारनपुर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें पंजाब और सहारनपुर के बीच आने-जाने में आसानी होगी। रेलवे मंत्रालय 12 सितंबर से स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है, लेकिन अंबाला रेल मंडल के सहारनपुर से पंजाब के लिए ट्रेनें 14 सितंबर से पटरी पर दौड़ेंगी। ट्रेनों के संचालन की तैयारी कर ली गई है। फिलहाल अप-डाउन में छह ट्रेनों को पटरी पर उतारा जा रहा है। इनमें डिब्रूगढ़-अमृतसर ट्रेन वीरवार-शुक्रवार को अप-डाउन में चलेगी। बाकी अप-डाउन में चार ट्रेनें रोजाना चलाई जाएंगी।

ट्रेन चलने से यात्रियों को मिलेगी सुविधा, बसों का नहीं है सहारनपुर तक संचालन

बता दें कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने 25 मार्च से सभी ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी थी। इसके बाद श्रमिक स्पेशल ट्रेनेंं चलाकर लोगों को उनके गृह क्षेत्र तक पहुंचाया गया था। अब देशभर में 12 सितंबर से 80 ट्रेनें दौड़ेंगी। अंबाला डिवीजन ने भी ट्रेनों के संचालन की सूची जारी कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.