गुरबाज सिंह को दी बठिंडा सेन्ट्रल कोआपरेटिव बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी ) का चार्ज
-पारदर्शिता से होगा काम, गड़बड़ी करने वालों पर रहेगी बाज की नजर: एमडी गुरबाज बैंक के चेयरमैन हरमनवीर कांगड़ ने पुष्प भेंट कर एमडी गुरबाज सिंह का किया स्वागत
- बठिंडा स्थित कोऑपरेटिव बैंक के हेड आफिस की जिले में 39 ब्रांचें हैं, जिसके अंडर 194 सोसायटियां आती हैं। इन सभी सोसायटियों के करीब 85 हजार मेंबर हैं, जिनको हर साल फसलों के लिए 2 बार लोन दिया जाता है। गुरबाज सिंह कहते हैं कि बैंक के गाइडलाइन के अनुसार लोन वह सरकार की सहूलतो को जनमानस तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों और बैंक अधिकारियों के बीच किसी तरह के दलालों की जरुरत नहीं है।