गुरबाज सिंह को दी बठिंडा सेन्ट्रल कोआपरेटिव बैंक के  मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी ) का चार्ज

-पारदर्शिता से होगा काम,  गड़बड़ी करने वालों पर रहेगी बाज की नजर: एमडी गुरबाज बैंक के चेयरमैन हरमनवीर कांगड़ ने पुष्प भेंट कर एमडी गुरबाज सिंह का  किया स्वागत 

0 990,144
बठिंडा. दी बठिंडा सेन्ट्रल कोआपरेटिव बैंक के  मैनेजिंग डायरेक्टर  (एमडी ) के तौर पर गुरबाज सिंह ने अपना चार्ज संभाला। बैंक के चेयरमैन हरमनवीर कांगड़ ने पुष्प भेंट कर एमडी गुरबाज सिंह का  स्वागत किया। गुरबाज सिंह सहकारी बैंकिंग मैनेजमेंट के तेज़ तर्रार अफसरों में शुमार है। वह पटियाला, रोपड़, फतेहगढ़ साहिब, एसएएस नगर, मुक्तसर साहिब, मोहाली आदि सेन्ट्रल कोआपरेटिव बैंकस में डीएम और एमडी स्तर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एमडी गुरबाज सिंह कहते हैं कि कोआपरेटिव लहर लोगों की लहर है। हमारा काम कृषि क्षेत्र और किसानी से जुड़े अन्य काम धंधों में शमूलियत करने वाले लोगों को आर्थिक तौर पर मजबूत करना है।
  • बठिंडा स्थित कोऑपरेटिव बैंक के हेड आफिस की जिले में 39 ब्रांचें हैं, जिसके अंडर 194 सोसायटियां आती हैं। इन सभी सोसायटियों के करीब 85 हजार मेंबर हैं, जिनको हर साल फसलों के लिए 2 बार लोन दिया जाता है। गुरबाज सिंह कहते हैं कि  बैंक के गाइडलाइन के अनुसार लोन वह सरकार की सहूलतो को जनमानस तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों और बैंक अधिकारियों के बीच किसी तरह के दलालों की जरुरत नहीं है।
वह उम्मीद करते हैं कि उनके क्षेत्र में काम पारदर्शिता से होगा। गड़बड़ी करने वालों को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। एमडी गुरबाज सिंह ने कहा कि बैंक के चेयरमैन हरमनवीर कांगड़ एक सुलझे हुए इंसान हैं। उनके मन में बैंकिंग के जरिए लोगों को इकनॉमिक ग्रोथ देने की प्लानिंग  है। इन्हें भी जल्द सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक अमलीजामा पहनाया जाएगा।।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.