अहमदाबाद की रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग, 15 लोग फंसे, रेस्क्यू जारी

गुजरात के अहमदाबाद में एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लग गई है. जगत हाईवे के जगतपुर-गोटा इलाके की एक इमारत में यह लगी है. आगे को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

0 832,324

अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद में एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लग गई है. जगत हाईवे के जगतपुर-गोटा इलाके की एक इमारत में यह लगी है. आगे को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

बिल्डिंग की चौथी और पांचवीं मंजिल पर आग लगी है. दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि आग में 30 लोग फंसे हुए थे, जिनमें से 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

बिल्डिंग में फंसे बाकी लोगों को आग की चपेट से बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.

बता दें कि राजधानी दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल की कैंटीन में भी आज आग लगी. फायर ब्रिगेड की 3 गाड़िया मौके पर पहुंची और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

Leave A Reply

Your email address will not be published.