अहमदाबाद के एडवेंचर पार्क में बड़ा हादसा, झूला टूटने से 3 की मौत, 15 घायल

गुजरात के अहमदाबाद में कांकरिया एडवेंचर पार्क में बड़ा हादसा हो गया है. एडवेंचर पार्क का झूला टूट गया. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

0 912,514

अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद में कांकरिया एडवेंचर पार्क में बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 3 लोगों के मरने की खबर है. कई लोग घायल भी हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा राइड्स यानी झूला टूटने के कारण हुआ है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 लोगों के घायल हो गए हैं.

 

Image result for अहमदाबाद के एडवेंचर पार्क

अहमदाबाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और राहत एवं बचाव अभियान जारी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. हालांकि अभी मरने वालों और घायलों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है.

बताया जा रहा है कि रविवार होने की वजह से एडवेंचर पार्क में लोगों की अच्छी खासी भीड़ थी. दरअसल, स्कूलों की छुट्टी होने की वजह से ज्यादातर लोग घूमने के लिए गए थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.