कश्मीर /अपनी जान गंवाकर गाइड ने डूबते हुए 5 पर्यटकों की जान बचाई, इनमें 2 विदेशी भी शामिल

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मृतक रऊफ के परिजनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया

0 800,510

अनंतनाग. दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में शुक्रवार शाम को एक टूरिस्ट गाइड ने पांच लोगों की जान बचा ली। हालांकि, वह खुद नदी में बह गया। 5 पर्यटकों में दो विदेशी भी थे। सभी शाम 7 बजे के करीब मोवेरा प्वाइंट के निकट नौका विहार कर रहे थे। उसी वक्त यह हादसा हो गया था।

पुलिस ने बताया, गाइड राउफ अहमद डार ने डूब रहे पर्यटकों को बचाया, लेकिन खुद को नहीं बचा सका। घटना की जानकारी मिलने के बाद ही डार के लिए तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अंधेरा होने तक बचाव अभियान चलने के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली। इसलिए शनिवार सुबह की अभियान फिर शुरू हुआ। कुछ देर बाद राउफ का शव मिल गया।

सरकार ने पांच लाख की मदद का ऐलान किया

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रऊफ के परिजनों को 5 लाख की सहायता का ऐलान किया। उधर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट में लिखा- ‘‘बहादुर दिल वाले राउफ अहमद डार, तुम्हें सैल्यूट। पांच पर्यटकों को बचाने लिए तुमने अपनी जान कुर्बान कर दी।’’

Leave A Reply

Your email address will not be published.