अर्थव्यवस्था /8 कोर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ रेट जुलाई में 2.1% रही, पिछले साल इसी अवधि में यह 7.3% थी

यह खबर ऐसे समय आई है जब जीडीपी में 18 माह से गिरावट जारी है। ऐसा दौर 2006 के बाद पहली बार देखा गया है। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में विकास दर घटकर 5% रह गई है। यह पिछली तिमाही में 5.8% थी, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 8% था।

0 988,894
  • ये 8 कोर सेक्टर हैं- कोयला, क्रूड ऑयल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, उर्वरक, सीमेंट, बिजली और इस्पात 
  • देश के औद्योगिक उत्पादन इंडेक्स में इन 8 कोर इंडस्ट्रीज का योगदान 40% है

नई दिल्ली. देश की 8 कोर इंडस्ट्रीज में इस साल जुलाई में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में गिरावट देखने को मिली है। इन काेर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ रेट जुलाई में 2.1% रही। जुलाई 2018 में यह 7.3% थी। 8 कोर सेक्टर कोयला, क्रूड ऑयल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, उर्वरक, सीमेंट, बिजली और इस्पात का देश के औद्योगिक उत्पादन इंडेक्स में 40% योगदान है।

यह खबर ऐसे समय आई है जब जीडीपी में 18 माह से गिरावट जारी है। ऐसा दौर 2006 के बाद पहली बार देखा गया है। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में विकास दर घटकर 5% रह गई है। यह पिछली तिमाही में 5.8% थी, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 8% था। जुलाई में सरकार द्वारा पेश किए गए आर्थिक सर्वे में जीडीपी के 7% रहने का अनुमान लगाया गया था। जबकि, आरबीआई 6.9% रहने की बात कर रहा था।

हालांकि, आठ कोर सेक्टर की ग्रोथ का यह आंकड़ा जून के मुकाबले बेहतर है। जून 2019 में ग्रोथ घटकर 0.2% रह गई थी। यह 50 महीने के सबसे निम्न स्तर पर थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.